इस भाई दूज पर मैं आपकी खुशी, सफलता और प्यार के लिए प्रार्थना करता हूं। हमारा बंधन सदैव अटूट रहे। हैप्पी भाई दूज!
हे ईश्वर बहुत प्यारा हैं मेरा भाई, मेरी मां का दुलारा हैं मेरा भाई, न देना उसे कोई कष्ट भगवन, जहां भी हो खुशी से बीते उसका जीवन।
बहन लगाती तिलक फिर मिठाई खिलाती है, भाई देता तोहफा और बहन मुस्कुराती है, भाई बहन का ये रिश्ता न पड़े कभी लूज, मेरी तरफ से मुबारक हो आपको भाई दूज।
खुशनसीब होती है वो बहन, जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है, हर परेशानी में उसके साथ होता है, लड़ना-झगडना फिर प्यार से मनाना, तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है।
भाई दूज का है आया है शुभ त्योहार, बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हजार , भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट, बना रहे यह बंधन हमेशा खूब।
थाल सजा कर बैठी हूं अंगना, तू आजा अब इंतजार नहीं करना, मत डर अब तू इस दुनिया से लड़ने खड़ी हैं तेरी बहन सबसे।
भाई दूज के इस विशेष दिन पर, मैं आपको सबसे अच्छी बहन होने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। हैप्पी भाई दूज बहना!
मेरे प्यारे भाई को भाई दूज की बहुत-बहुत शुभकामनाएं! हमारा प्यार और दोस्ती का बंधन हर गुजरते दिन के साथ मजबूत होता जाए।
प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ, जो दुआ मांगो उसे तुम हमेशा पाओ, भाई दूज के त्योहार है, भईया जल्दी आओ, अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ।
बहन चाहे भाई का प्यार, नहीं चाहे महंगे उपहार, रिश्ता अटूट रहे सदियों तक, मिले मेरे भाई को खुशियां अपार।