Happy Bhai dooj: भाई बहन एक दूसरे को भेजें ये प्यार भरे मैसेज और फोटो
Other Lifestyle Mar 26 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:adobe stock
Hindi
हैप्पी भाई दूज 2024
इस भाई दूज पर मैं आपकी खुशी, सफलता और प्यार के लिए प्रार्थना करता हूं। हमारा बंधन सदैव अटूट रहे। हैप्पी भाई दूज!
Image credits: adobe stock
Hindi
Happy Bhai dooj
हे ईश्वर बहुत प्यारा हैं मेरा भाई, मेरी मां का दुलारा हैं मेरा भाई, न देना उसे कोई कष्ट भगवन, जहां भी हो खुशी से बीते उसका जीवन।
Image credits: adobe stock
Hindi
हैप्पी भाई दूज विशेज
बहन लगाती तिलक फिर मिठाई खिलाती है, भाई देता तोहफा और बहन मुस्कुराती है, भाई बहन का ये रिश्ता न पड़े कभी लूज, मेरी तरफ से मुबारक हो आपको भाई दूज।
Image credits: adobe stock
Hindi
हैप्पी भाई दूज विशेज इन हिंदी
खुशनसीब होती है वो बहन, जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है, हर परेशानी में उसके साथ होता है, लड़ना-झगडना फिर प्यार से मनाना, तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है।
Image credits: adobe stock
Hindi
भाई दूज की बधाई संदेश
भाई दूज का है आया है शुभ त्योहार, बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हजार , भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट, बना रहे यह बंधन हमेशा खूब।
Image credits: adobe stock
Hindi
भाई दूज की शुभकामनाएं
थाल सजा कर बैठी हूं अंगना, तू आजा अब इंतजार नहीं करना, मत डर अब तू इस दुनिया से लड़ने खड़ी हैं तेरी बहन सबसे।
Image credits: adobe stock
Hindi
भाई दूज पर बहनों के लिए मैसेज
भाई दूज के इस विशेष दिन पर, मैं आपको सबसे अच्छी बहन होने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। हैप्पी भाई दूज बहना!
Image credits: adobe stock
Hindi
भाई दूज पर भाई के लिए मैसेज
मेरे प्यारे भाई को भाई दूज की बहुत-बहुत शुभकामनाएं! हमारा प्यार और दोस्ती का बंधन हर गुजरते दिन के साथ मजबूत होता जाए।
Image credits: adobe stock
Hindi
भाई दूज फेसबुक स्टेटस
प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ, जो दुआ मांगो उसे तुम हमेशा पाओ, भाई दूज के त्योहार है, भईया जल्दी आओ, अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ।
Image credits: adobe stock
Hindi
भाई दूज व्हाट्सएप स्टेटस
बहन चाहे भाई का प्यार, नहीं चाहे महंगे उपहार, रिश्ता अटूट रहे सदियों तक, मिले मेरे भाई को खुशियां अपार।