Hindi

ससुराल में नहीं पहन पातीं स्‍लीवलेस ब्‍लाउज, इन 7 डिजाइन से लें Idea

Hindi

हाफ स्लीव चोलीकट ब्लाउज

इस लेटेस्ट डिजाइन में आप राउंड नेक के साथ हाफ स्लीव का शानदार चोली कट स्टाइल कॉम्बीनेशन चुन सकती हैं। इसे आप किसी पार्टी फंक्शन के साड़ी या लहंगा के लिए कैरी कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

हार्ट नेकलाइन रेगुलर ब्लाउज

रेगुलर फिट टाइप वाला यह ब्लाउज आप हार्ट नेकलाइन में बनवा सकती हैं। कॉटन या लेनिन मैटेरियल में आप ऐसा पैटर्न चुनें। जिससे इसको लुक एकदम क्लीन मिलेगा।

Image credits: Instagram
Hindi

V नेक एल्बोलेंथ ब्लाउज

इस तरह के रेडीमेड ब्लाउज में आप V नेक एल्बोलेंथ ब्लाउज चुन सकती हैं। कोहनी तक आने वाली बाजू हमेशा सिंपल और ट्रेडिशनल स्टाइल देती है। यह कैजुअल लुक के लिए परफेक्ट है।

Image credits: Social media
Hindi

फुल स्लीव राउंड नेक ब्लाउज

यह एक नॉन- पैडेड रेडीमेड साड़ी ब्लाउज है, जिसमें आपको राउंड नेकलाइन के साथ फुल स्लीव और कॉटन फैब्रिक मिल रहा है। इसमें आपको मल्टीपल साइज ऑप्शन मिल जाएंगें।

Image credits: Instagram
Hindi

पफी स्लीव ब्लाउज डिजाइन

इस ब्लाउज में आपको बेहद खूबसूरत डिजाइन दिया गया है, जिस पर आप कॉटन की साड़ी कैरी करके एक डिसेंट ट्रेडिशनल लुक पा सकती हैं। पफी स्लीव के साथ आप स्टनिंग लग सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्रिल स्टाइल ब्लाउज डिजाइन

इस तरह के ब्लाउज में आप लाइट शेड को चुनें। बेहतरीन लुक वाले ब्लाउज के लिए आप फैब्रिक में फैंटम सिल्क को चुनें। ऐसे ब्लाउज को आप स्कर्ट के साथ भी कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

एंब्रायडरी स्टाइल प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज

यह ब्लाउज फ्रंट ओपनिंग के साथ आता है, जिसके लिए इस ब्लाउज में आगे एंब्रायडरी स्टाइल प्लंजिंग नेकलाइन रहेगा। इसके साथ आप अपर भी कैरी कर सकती हैं। 

Image Credits: Instagram