Hindi

Holi के साथ भी और बाद भी! Fashion से कभी आउट नहीं होंगे 7 मल्टी Outfit

Hindi

लूज फ्रिल स्टाइल ड्रेस

इस तरह की नीलेंथ ड्रेस हर ओजेकन के लिए एवरग्रीन रहती हैं। इसे आप होली से दिन और उसके बाद भी किसी पार्टी में कैरी कर सकती हैं। ये आपको हमेशा फ्रेश लुक देती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

मल्टी कलर को-आर्डो सेट

आप होली पर इस तरह के मल्टी कलर को-आर्डो सेट पहन सकती हैं। इसपर कलर भी नहीं चढ़ेगा और साथ ही ये बाद में आप रीयूज भी कर सकते हैं। 

Image credits: social media
Hindi

मल्टी कलर एथनिक वियर

लॉन्ग स्कर्ट के साथ आप क्रॉप टॉप या फिर मल्टी कलर का ब्लाउज कैरी कर एथनिक वियर चुन सकती हैं। इसके साथ आप होली पार्टी में जूलरी पेयर कर नया लुक पा सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

मल्टी कलर साड़ी

इस तरह की साड़ियां फेस्टिवल और पार्टी के लिए हमेशा पसंदीदा चॉइस रहती हैं। ये देखने में भी सुंदर लगती हैं और हर किसी की पर्सनैलिटी पर भी सूट होती हैं।

Image credits: social media
Hindi

टॉप एंड बॉटम स्टाइल लुक

मल्टी कलर प्रिंट या फिर स्टाइल में आप टॉप एंड बॉटम लुक आजमा सकती हैं। इसमें आप टॉप के साथ प्लाजो, स्कर्ट या शॉर्ट की पेयरिंग करके नया लुक बना सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

मल्टी कलर शेड पैंट सूट

अगर इस तरह के मल्टी कलर शेड पैंट सूट आपकी अलमारी में नहीं है तो इसे शामिल करें। ये आपकी फैशन चॉइस को अप टू डेट और सबसे बीच यूनिक साबित करेगा। 

Image credits: social media
Hindi

वन शोल्डर मिनी ड्रेस

आप होली और उसके बाद भी इस तरह की मिनी ड्रेस यूज कर सकती हैं। मल्टी कलर शेड में आने वाले ये आउटफिट क्लासी लगते हैं। 

Image credits: social media

Old बनेगा Gold! होली पर पुराने कपड़ों से ट्राई करें 5 Fashion Idea

साड़ी में कैसे करना है फिगर फ्लॉन्ट? ट्यूटोरियल विद तापसी पन्नू

होली पर नहीं चढ़ेगा रंग में भंग, भांग का नशा उतारेगा ये तरीका

Self Care Tips: Holi खेलने के बाद यूं करें स्किन-हेयर की साफ-सफाई