Hindi

साड़ी में कैसे करना है फिगर फ्लॉन्ट? ट्यूटोरियल विद तापसी पन्नू

Hindi

तापसी पन्नू का साड़ी लुक

तापसी पन्नू साड़ी में कमाल की लगती हैं। वो इसे इस तरह कैरी करती हैं कि उनका सबसे बोल्ड लुक नजर आता है। आइए जानते हैं कि डंकी एक्ट्रेस कैसे साड़ी को स्टाइल करती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

शीयर साड़ी का चुनाव

'दो बारा ‘ एक्ट्रेस हैवी साड़ी की जगह शीयर साड़ी चुनती हैं। जैसे शिफॉन, ऑर्गेंजा या फिर कॉटन की साड़ी। जिसे पहनने के बाद फिगर दिखता है।

Image credits: Instagram
Hindi

पल्लू को बेतरतीब से लेना

तापसी पन्नू कभी भी ट्रेडिशनल तरीके से पल्लू नहीं लेती हैं।मसलन वो पल्लू में प्लेट नहीं रखती हैं। उसे बेतरतीब तरीके से लेकर एक अलग लुक क्रिएट करती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लाउज पर फोकस

साड़ी के साथ 'हसीन दिलरुबा' ब्लाउज ऐसी पहनी हैं जो ज्यादा रिवीलिंग हो। बैकलेस ब्लाउज वो साड़ी के साथ अक्सर जोड़कर बोल्ड लुक देती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

साड़ी के साथ करधनी

तापसी अपनी पतली कमर को फ्लॉन्ट करने के लिए साड़ी के साथ पतली चेन जैसी करधनी पहनना नहीं भूलती हैं। मिसमैच चूड़ी और सिंपल मेकअप में वो नजर आती हैं।

Image credits: our own
Hindi

रेड साड़ी के साथ मिनिमल मेकअप

तापसी पन्नू ट्रांसपेरेंट रेड साड़ी के साथ पल्लू को खुला रखा है और मेकअप मिनिमल रखा है। खुले बाल में वो कमाल की लग रही हैं। आप इस तरह का लुक लेकर कातिन हसीना बन सकती हैं।

Image credits: our own
Hindi

व्हाइट साड़ी विद डीप नेक ब्लाउज

कॉटन या फिर शिफॉन की व्हाइट साड़ी के साथ आप डीप नेक ब्लाउज या बैकलेस ब्लाउज को जोड़कर हॉटी लुक क्रिएट कर सकती हैं। तापसी के इन साड़ी लुक्स को देखकर खुद को तैयार कर सकती हैं।

Image credits: Instagram

होली पर नहीं चढ़ेगा रंग में भंग, भांग का नशा उतारेगा ये तरीका

Self Care Tips: Holi खेलने के बाद यूं करें स्किन-हेयर की साफ-सफाई

45+ में लगेंगी कातिल हसीना,जब चुनेंगी समर के लिए शिल्पा के ये 10 ड्रेस

Holi खेलने में आजमाएं 6 सेफ्टी Tips, आपके छोटे बच्चे रहेंगे सुरक्षित