शिल्पा शेट्टी प्लेन साटन फ्यूजन साड़ी में परफेक्ट फिगर फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। समर पार्टी में आप एक्ट्रेस के फ्यूजन लुक को क्रिएट कर सकती हैं।
ग्रीन लॉन्ग ड्रेस में 48 साल की एक्ट्रेस डैशिंग लुक दे रही हैं। डीप नेकलाइन वाला यह ड्रेस समर के लिए परफेक्ट है।
रेड कलर के लॉन्ग फुल स्लीव्स ड्रेस में शिल्पा शेट्टी बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। कॉटन सिल्क फैब्रिक से बना ये ड्रेस समर में बहुत ही खूबसूरत लुक क्रिएट करेगा।
कॉकटेल पार्टी के लिए आप धड़कन गर्ल के इस लुक को चुरा सकती है। ग्रीन कलर के इस ड्रेस के ऊपर आप लॉन्ग श्रग जोड़ सकती है।
शिफॉन की साड़ी समर में परफेक्ट होता है। लाइट वेट होने से आप इसे आसानी से कैरी कर कर सकती हैं। बजट में इस तरह की साड़ी वार्डरोब में शामिल हो जाती है।
वन शोल्डर सिल्वर ड्रेस और खुले बाल में शिल्पा शेट्टी कातिल अदाएं बिखेर रही हैं। इस तरह की ड्रेस पहनकर जब आप पार्टी में पहुंचेंगी तो सबकी नजर आप की तरफ मुड़ जाएंगी।
खूबसूरत ड्रेसिंग सेंस के लिए शिल्पा जानी जाती है। उनके जीरो फिगर पर ब्लैक कलर की स्लिट कट साड़ी स्टाइल इतनी डैशिंग लग रही है कि नजर नहीं हट रही है।
शर्ट स्टाइल व्हाइट वनपीस ड्रेस समर में क्लासिक लुक देता है। ऑफिस हो या फिर शॉपिंग आप इसे आसानी से कैरी करके जा सकती हैं।
ब्लू और व्हाइट स्ट्रैप वनपीस ड्रेस स्टाइलिश क्रिएट करता है। गर्मी के मौसम में इसे पहनने के बाद आप ना सिर्फ बाहर से कूल नजर आएंगी बल्कि अंदर भी यह आपको फ्रेश महसूस कराएगा।