45+ में लगेंगी कातिल हसीना,जब चुनेंगी समर के लिए शिल्पा के ये 10 ड्रेस
Other Lifestyle Mar 24 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
शिल्पा का अंदाज निराला
शिल्पा शेट्टी प्लेन साटन फ्यूजन साड़ी में परफेक्ट फिगर फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। समर पार्टी में आप एक्ट्रेस के फ्यूजन लुक को क्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
लॉन्ग ड्रेस
ग्रीन लॉन्ग ड्रेस में 48 साल की एक्ट्रेस डैशिंग लुक दे रही हैं। डीप नेकलाइन वाला यह ड्रेस समर के लिए परफेक्ट है।
Image credits: Instagram
Hindi
फुल स्लीव्स वन पीस
रेड कलर के लॉन्ग फुल स्लीव्स ड्रेस में शिल्पा शेट्टी बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। कॉटन सिल्क फैब्रिक से बना ये ड्रेस समर में बहुत ही खूबसूरत लुक क्रिएट करेगा।
Image credits: Instagram
Hindi
टू पीस ड्रेस विद जैकेट
कॉकटेल पार्टी के लिए आप धड़कन गर्ल के इस लुक को चुरा सकती है। ग्रीन कलर के इस ड्रेस के ऊपर आप लॉन्ग श्रग जोड़ सकती है।
Image credits: Instagram
Hindi
शिफॉन साड़ी
शिफॉन की साड़ी समर में परफेक्ट होता है। लाइट वेट होने से आप इसे आसानी से कैरी कर कर सकती हैं। बजट में इस तरह की साड़ी वार्डरोब में शामिल हो जाती है।
Image credits: instagram
Hindi
वन शोल्डर सिल्वर ड्रेस
वन शोल्डर सिल्वर ड्रेस और खुले बाल में शिल्पा शेट्टी कातिल अदाएं बिखेर रही हैं। इस तरह की ड्रेस पहनकर जब आप पार्टी में पहुंचेंगी तो सबकी नजर आप की तरफ मुड़ जाएंगी।
Image credits: our own
Hindi
ब्लैक स्लिट कट फ्यूजन साड़ी लुक
खूबसूरत ड्रेसिंग सेंस के लिए शिल्पा जानी जाती है। उनके जीरो फिगर पर ब्लैक कलर की स्लिट कट साड़ी स्टाइल इतनी डैशिंग लग रही है कि नजर नहीं हट रही है।
Image credits: social media
Hindi
व्हाइट वनपीस ड्रेस
शर्ट स्टाइल व्हाइट वनपीस ड्रेस समर में क्लासिक लुक देता है। ऑफिस हो या फिर शॉपिंग आप इसे आसानी से कैरी करके जा सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
लॉन्ग ड्रेस
ब्लू और व्हाइट स्ट्रैप वनपीस ड्रेस स्टाइलिश क्रिएट करता है। गर्मी के मौसम में इसे पहनने के बाद आप ना सिर्फ बाहर से कूल नजर आएंगी बल्कि अंदर भी यह आपको फ्रेश महसूस कराएगा।