Hindi

Holi खेलने के बाद की केयर ज्यादा जरूरी, स्किन-हेयर को ऐसे करें रिपेयर

Hindi

जेंटल क्लीनिंग और एक्सफोलिएशन

अपनी स्किन से रंग, गंदगी को हटाने के लिए होली के बाद शुरुआत हल्की सफाई से करें। एक हल्का, सल्फेट-मुक्त क्लींजर चुनें, जो आपकी त्वचा के प्राकृतिक तेल को नहीं छीनेंगा। 

Image credits: Freepik
Hindi

एक्सफोलिएटिंग स्क्रब

डेड सेल्स से छुटकारा पाने के लिए एक्सफोलिएटिंग स्क्रब लगाएं। ओटमील, बादाम या चीनी जैसी प्राकृतिक सामग्री का एक्सफोलिएंट का उपयोग करें। एक्सफोलिएट के बाद गुनगुने पानी से धो लें।

Image credits: Freepik
Hindi

नरिशिंग हेयर मास्क

कठोर रंगों और सूरज की क्षति के बाद हेल्दी मास्क की मदद से बालों में चमक बढ़ाएं। ऐसा हेयर मास्क चुनें जिसमें नारियल तेल, आर्गन ऑयल या शिया बटर जैसे हाइड्रेटिंग तत्व हों।

Image credits: Freepik
Hindi

हल्के शैम्पू और कंडीशनर से धो लें

हेयर मास्क को जड़ों से सिरे तक लगाएं और अपने स्कैल्प में मास्क की धीरे से मालिश करें। बाद में चिकने, रेशमी बालों के लिए हल्के शैम्पू और कंडीशनर से अच्छी तरह धो लें।

Image credits: freepik
Hindi

सूदिंग फेस मास्क

सूदिंग फेस मास्क लगाएं जो विशेष रूप से त्वचा को रिपेयर कर सकता है। एलोवेरा, खीरा और कैमोमाइल अर्क का मास्क चुनें। आंख और होंठ से बचते हुए साफ, सूखी त्वचा पर फेस मास्क लगाएं। 

Image credits: Freepik
Hindi

हल्के मॉइस्चराइजर का प्रयोग

फेस मास्क को चेहरे पर 15-20 मिनट तक रखें। अंत में, पानी से धो लें और इसके बाद नमी बनाए रखने के लिए हल्के मॉइस्चराइजर का प्रयोग करें।

Image credits: Freepik
Hindi

मॉइस्चराइजिंग बॉडी लोशन

अपनी त्वचा को मॉइस्चराइज और आराम देने के लिए एक मॉइस्चराइजिंग और हाइड्रेटिंग बॉडी लोशन लगाएं। नहाने के तुरंत बाद नम त्वचा पर बॉडी लोशन लगाएं।

Image Credits: Freepik