Hindi

होली पर नहीं चढ़ेगा रंग में भंग, भांग का नशा उतारेगा ये तरीका

Hindi

होली में ना मिलाएं रंग में भंग

होली पर मौज मस्ती करने के लिए कई जगह लोग भांग का सेवन करते हैं। भांग की ठंडाई, पकोड़े या गुजिया खाते हैं, लेकिन भांग अगर ज्यादा खा ली तो इससे नशे भी ज्यादा हो सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

घी से दूर करें भांग का नशा

अगर किसी व्यक्ति को भांग का नशा ज्यादा हो गया है, तो उसे घी पिला देना चाहिए। ऐसा करने से उल्टी होना शुरू हो जाती है और भांग का नशा धीरे-धीरे कम होने लगता है।

Image credits: freepik
Hindi

खट्टी चीज खाएं

भांग या शराब का नशा जल्दी उतारने के लिए खट्टी चीज बहुत काम आती है। आप नशे से चूर व्यक्ति को नींबू चटा सकते हैं, नींबू पानी पिला सकते हैं या मौसंबी या संतरे का जूस भी दे सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

अदरक खिलाएं

भांग का नाश अगर बहुत ज्यादा हो गया है, तो उस व्यक्ति के मुंह में सीधे एक अदरक का टुकड़ा डाल दें। अदरक का रस भांग के नशे को धीरे-धीरे कम करता है और इससे नशा कंट्रोल होता है।

Image credits: freepik
Hindi

पुदीने का पानी

पुदीने का पानी न सिर्फ शरीर को ठंडक पहुंचता है, बल्कि भांग और शराब के नशे को कम भी करता है। इसके लिए आप पुदीने की पत्तियों को पानी में उबाल लें और गुनगुना होने पर इसका सेवन कर लें।

Image credits: freepik
Hindi

भांग पीने के बाद भूल कर भी ना करें यह गलती

अगर आप होली पर भांग का सेवन कर रहे हैं, तो उसके बाद भूल कर भी मीठा नहीं खाए क्योंकि मीठे खाने से भांग का नशा तेजी से बढ़ने लगता है।

Image credits: freepik
Hindi

भांग के साथ ना करें शराब का सेवन

भांग के साथ कभी भी आपको कॉकटेल नहीं करनी चाहिए। अगर आप होली पर भांग ले रहे हैं, तो केवल भांग का सेवन ही करें। इसके साथ अगर आप शराब भी पी लेंगे तो अपनी हालत और खराब कर लेंगे।

Image credits: freepik
Hindi

दवाइयों का सेवन न करें

भांग पीने के बाद आपको किसी भी प्रकार की कोई दवा का सेवन नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे सिरदर्द, उल्टी, चक्कर, पेट में दर्द और दस्त की शिकायत हो सकती है। 

Image credits: freepik

Self Care Tips: Holi खेलने के बाद यूं करें स्किन-हेयर की साफ-सफाई

45+ में लगेंगी कातिल हसीना,जब चुनेंगी समर के लिए शिल्पा के ये 10 ड्रेस

Holi खेलने में आजमाएं 6 सेफ्टी Tips, आपके छोटे बच्चे रहेंगे सुरक्षित

दूर करो गिले-शिकवे, होली पर दोस्तों और अपनों को भेजें ये बधाई संदेश