होली पर नहीं चढ़ेगा रंग में भंग, भांग का नशा उतारेगा ये तरीका
Other Lifestyle Mar 25 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:social media
Hindi
होली में ना मिलाएं रंग में भंग
होली पर मौज मस्ती करने के लिए कई जगह लोग भांग का सेवन करते हैं। भांग की ठंडाई, पकोड़े या गुजिया खाते हैं, लेकिन भांग अगर ज्यादा खा ली तो इससे नशे भी ज्यादा हो सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
घी से दूर करें भांग का नशा
अगर किसी व्यक्ति को भांग का नशा ज्यादा हो गया है, तो उसे घी पिला देना चाहिए। ऐसा करने से उल्टी होना शुरू हो जाती है और भांग का नशा धीरे-धीरे कम होने लगता है।
Image credits: freepik
Hindi
खट्टी चीज खाएं
भांग या शराब का नशा जल्दी उतारने के लिए खट्टी चीज बहुत काम आती है। आप नशे से चूर व्यक्ति को नींबू चटा सकते हैं, नींबू पानी पिला सकते हैं या मौसंबी या संतरे का जूस भी दे सकते हैं।
Image credits: freepik
Hindi
अदरक खिलाएं
भांग का नाश अगर बहुत ज्यादा हो गया है, तो उस व्यक्ति के मुंह में सीधे एक अदरक का टुकड़ा डाल दें। अदरक का रस भांग के नशे को धीरे-धीरे कम करता है और इससे नशा कंट्रोल होता है।
Image credits: freepik
Hindi
पुदीने का पानी
पुदीने का पानी न सिर्फ शरीर को ठंडक पहुंचता है, बल्कि भांग और शराब के नशे को कम भी करता है। इसके लिए आप पुदीने की पत्तियों को पानी में उबाल लें और गुनगुना होने पर इसका सेवन कर लें।
Image credits: freepik
Hindi
भांग पीने के बाद भूल कर भी ना करें यह गलती
अगर आप होली पर भांग का सेवन कर रहे हैं, तो उसके बाद भूल कर भी मीठा नहीं खाए क्योंकि मीठे खाने से भांग का नशा तेजी से बढ़ने लगता है।
Image credits: freepik
Hindi
भांग के साथ ना करें शराब का सेवन
भांग के साथ कभी भी आपको कॉकटेल नहीं करनी चाहिए। अगर आप होली पर भांग ले रहे हैं, तो केवल भांग का सेवन ही करें। इसके साथ अगर आप शराब भी पी लेंगे तो अपनी हालत और खराब कर लेंगे।
Image credits: freepik
Hindi
दवाइयों का सेवन न करें
भांग पीने के बाद आपको किसी भी प्रकार की कोई दवा का सेवन नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे सिरदर्द, उल्टी, चक्कर, पेट में दर्द और दस्त की शिकायत हो सकती है।