Old बनेगा Gold! होली पर पुराने कपड़ों से ट्राई करें 5 Fashion Idea
Other Lifestyle Mar 25 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
फैशन के 5 क्रिएटिव तरीके
रंगों का त्योहार होली आज है। इस त्योहार पर आप अपने पुराने कपड़ों को फिर से इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां जानें फैशन के 5 क्रिएटिव तरीके।
Image credits: social media
Hindi
स्टाइलिश क्रॉप टॉप और शॉर्ट्स
घिसे-पिटे शर्ट और स्लैक्स को स्टाइलिश क्रॉप टॉप और शॉर्ट्स में बदलकर आप पैसों की बर्बादी करने से बच सकते हैं। ये स्टाइल में बने रहने का एक शानदार तरीका है।
Image credits: social media
Hindi
बोहो स्टाइल
आपके आसपास पड़े किसी भी पुराने दुपट्टे, स्कार्फ या शॉल को बोहो स्टाइल में टोपी, टॉप या ड्रेस में बदलने के बारे में सोचें।
Image credits: social media
Hindi
एडिशनल एलिमेंट्स
आप अपने पुराने कपड़ों से थोड़ी सी कटिंग, सिलाई और शायद सेक्विन या पैच जैसे कुछ एडिशनल एलिमेंट्स ऐड करने के साथ एक स्टाइलिश होली आउटफिट बना सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
कलरफुल को-आर्डो सेट
किसी पुरानी साड़ी से आप कलरफुल को-आर्डो सेट बनवाएं। यहां तक कि बचे हुए कपड़े से भी, आप पोम-पोम बालियां बना सकते हैं। ये एक्सेसरीज होली आउटफिट को कॉम्प्लीमेंट करेगी।
Image credits: social media
Hindi
पुरानी साड़ी में नया स्टाइल
आप घर में पड़ी पुरानी साड़ी को रीयूज करते हुए नए स्टाइल क्रिएट कर सकते हैं। किसी भी सिफॉन साड़ी को आप टीशर्ट या क्रॉप टॉप के साथ पेयरिंग कर इंडो वेस्टर्न लुक बनाए।