एलिगेंट और क्लासी लुक पाना चाहती हैं तो इस तरीके का आप सिल्क फैब्रिक से बना हैवी सीक्विन फिशटेल लहंगा सकती हैं। इस तरीके के लुक के साथ आप डायमंड ज्वेलरी को पहन सकती हैं।
आप ऐसे छोटे साइज के पर्ल डिजाइन वाले स्टनिंग फिलटेश लहंगा को भी खरीद सकती हैं। ये आपको ना सिर्फ ग्लैम लुक देंगे, बल्कि इसका बारीक वर्क आपको सबसे अलग दिखाएगा।
आप अपने लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए फैब्रिक का चुनाव सोच-समझकर करें। क्लासी और ग्लैमरस लुक पाने के लिए आप शिमरी फिशटेल लहंगा पहन सकती हैं।
इस तरह के लहंगे के साथ आप ग्रीन कलर की ज्वेलरी को कलर कंट्रास्ट को ध्यान में रखकर स्टाइल कर सकती हैं। आइवरी कलर्स एकदम इंग्लिश कलर होते हैं और ये काफी स्टनिंग लगते हैं।
पेस्टल कलर देखने में सटल और सॉफ्ट लुक देता है। इस तरह में आपको स्काई ब्लू, पीच, बेज कलर ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे। इस तरह के लाइट कलर्स को आप दिन के फंक्शन के लिए चुन सकती हैं।
अगर आप पतली और लंबी हैं तो इस तरह का लहंगा डिजाइन आपके लुक को स्टाइलिश बनाएगा। इस तरह के लहंगे के साथ आप चाहे तो रेडीमेड स्टाइल के ब्लाउज खरीद सकती हैं और दुप्पट्टे स्किप करें।