Hindi

Holi के जिद्दी रंग को हटाना हो रहा मुश्किल,तो फॉलो करें से 5 स्टेप

Hindi

गुनगुने पानी से चेहरा धोए

सबसे पहले गुनगुने पानी से चेहरा धोए। इसके बाद पीएच संतुलित फेशियल क्लींजर का उपयोग करें। इससे फेस पर गोलाकार मोशन से मालिश करें।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑयल मसाज

अपने चेहरे पर इसके बाद नारियल या जैतून के तेल से मालिश करें। इससे रंग को घोलने में मदद मिलेगी। तेल रंग के अणुओं को तोड़ने में प्रभावी होते हैं।

Image credits: social media
Hindi

दूध बेसन से स्क्रब बनाएं

अपनी त्वचा से रंग हटाने के लिए सौम्य एक्सफोलिएटिंग स्क्रब का उपयोग करें। आप दही या दूध में बेसन मिलाकर घरेलू स्क्रब बना सकते हैं। इस चेहरा पर लगाते हुए रब करें। फिर फेस धो लें।

Image credits: Freepik
Hindi

दूध से स्किन को दे आराम

फिर ठंडे दूध को रुई भिगो कर चेहरे पर लगाएं। दूध में लैक्टिक एसिड होता है, जो रंग के दाग हटाने और त्वचा को आराम देने में मदद करता है।

Image credits: Freepik
Hindi

दही मास्क

अपने चेहरे पर सादे दही की एक मोटी परत लगाएं और इसे लगभग 20 मिनट तक लगा रहने दें। दही त्वचा को नमी देने के साथ-साथ रंग के दाग हटाने में भी मदद करता है।

Image credits: Freepik
Hindi

हार्ड स्क्रबिंग से बचे

एक्सफोलिएट करना जरूरी है, लेकिन याद रखें कि कठोर स्क्रबिंग से बचें। यह त्वचा में जलन पैदा कर सकता है। होली के बाद स्किन सेंसेटिव हो जाता है।

Image Credits: pexels