Hindi

ब्लाउज को लेकर नीता अंबानी की सोच पुरानी, डिजाइन में नहीं कोई छेड़छाड़

Hindi

साड़ी में नीता अंबानी का रॉयल लुक

नीता अंबानी साड़ी में रॉयल लुक रखती हैं। सोने और रेशम के धागे से इनकी साड़ी तैयार की जाती है जिसकी कीमत लाखों में होती है। 

Image credits: Social media
Hindi

ब्लाउज का डिजाइन एक जैसा

लहंगा हो या फिर साड़ी, मुकेश अंबानी की पत्नी ब्लाउज का डिजाइन एक जैसा ही रखती है। उसके नेकलाइन या फिर स्लीव में कोई बदलाव नजर नहीं आता है।

Image credits: Social media
Hindi

क्लासिक लुक नीता करती हैं पसंद

साड़ी के साथ ईशा अंबानी की मां कोई रिवीलिंग ब्लाउज नहीं पहनती हैं। वो महंगी साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज को जोड़ती हैं। जैसे पर्ल से सजा ब्लाउज क्लासिक लुक दे रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

राउंड नेक एंड हाफ स्लीव्स

नीता अंबानी ब्लाउज के नेकलाइन को राउंड रखना पसंद करती हैं। स्लीव्स हो ज्यादातर हाफ ही रखती हैं। ब्लाउज का हुक या तो पीछे होता है या फिर फ्रंट पर।

Image credits: social media
Hindi

स्लीवलेस ब्लाउज से दूरी

नीता अंबानी भले ही वेस्टर्न ड्रेस में अपने फिगर को फ्लॉन्ट करती हैं। लेकिन साड़ी के साथ ट्रेडिशनल लुक ही पसंद करती हैं। वो स्लीवलेस ब्लाउज कभी नहीं पहनती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

शॉर्ट स्लीव्स में कभी-कभार आती हैं नजर

अगर ब्लाउज में बदलाव की बात करें तो मुकेश अंबानी की खूबसूरत पत्नी कभी-कभार स्लीव्स के लेंथ को कम कर देती हैं। जैसे कि इस तस्वीर में देख सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

साड़ी का पल्लू रहता है ओपन

अगर आप गौर करेंगी तो पाएंगी कि नीता अंबानी ज्यादातर ओपन पल्लू रखती हैं।  बहुत ही कम मौके पर वो साड़ी के पल्लू को ड्रेंप की हुई नजर आती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

स्लीव्स के साथ जोड़ती हैं पैटर्न

अनंत अंबानी की मां भले ही ब्लाउज के डिजाइन में बदलाव नहीं करती। लेकिन स्लीव्स पर वो तरह-तरह के वर्क जरूर करती हैं। जैसे कि इस ब्लाउज को देखकर अंदाजा लगा सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

प्लेन साड़ी के साथ जरी वर्क ब्लाउज

नीता अंबानी प्लेन साड़ी के साथ जरी वर्क से सजे ब्लाउज को भी पहनती हैं। राउंड नेक और हाफ स्लीव्स ब्लाउज उनकी पर्सनालिटी पर परफेक्ट बैठती हैं।

Image credits: social media

26 हो या 36... हर कमर साइज में जचेंगी ये शॉर्ट स्कर्ट डिजाइंस

ससुराल में लगेंगी संस्कारी बहू, पहनें ये 8 तरह से साड़ी-ब्लाउज

तापसी की तरह लगेंगी सेक्सी, पहनकर तो देखें ऐसी 8 साड़ी

इस देश के नागरिक हैं ईशा और आकाश अंबानी, नाम में भी छुपी ये कहानी