Hindi

राम चरण की पत्नी हैं फैशन दिवा, साड़ी में हीरोइनों को देती हैं टक्कर

Hindi

ऑफ व्हाइट सिल्क साड़ी

राम चरण की पत्नी उपासना कामिनेनी ऑफ व्हाइट सिल्क की साड़ी में काफी खूबसूरत लग रही हैं। साड़ी के बॉर्डर पर चौड़ा लेस वर्क जोड़ा गया है। गले में यूनिक नेकलेस वो फ्लॉन्ट कर रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक हैवी वर्क साड़ी

अपोलो अस्पताल के चेयरमैन प्रताप सी. रेड्डी की पोती उपासना पिंक हैवी वर्क साड़ी में बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। वो बी-टाउन एक्ट्रेस को स्टाइल में टक्कर देती नजर आ रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो सीक्वेंस वर्क साड़ी

येलो सीक्वेंस वर्क साड़ी में उपासना एलिगेंट लुक दे रही हैं। पर्व-त्योहार में आप उनके इस लुक को क्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन ड्यूल शेड्स साड़ी

अपोलो हॉस्पिटल्स में ऊंचे पद पर कार्यरत उपासना ग्रीन ड्यूल शेड्स साड़ी के साथ हैवी हार को जोड़ी हैं। ऑसम लुक क्रिएट करने के लिए आप उनके इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पर्पल कांजीवरम साड़ी

पर्पल कलर की कांजीवरम साड़ी में उपासना बहुत ही क्लासिक लुक दे रही हैं। इस तरह की साड़ी को आप किसी भी इवेंट में कॉपी करके जा सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

ब्राउन ट्रांसपेरेंट साड़ी

उपासना का यह साड़ी यंग गर्ल पर काफी फबेगा। साड़ी पर जरी का खूबसूरत वर्क किया गया है। इस तरह की साड़ी समर में स्टाइल के लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक सिल्वर कांजीवरम साड़ी

ब्लैक सिल्वर कांजीवरम साड़ी में उपासना सिंपल और सोबर लुक दे रही हैं। इस तरह की साड़ी काफी भड़कीला लुक क्रिएट करती है। 

Image credits: Instagram

आलू से टमाटर तक किचन की ये चीजें मिनटों में दूर कर देगी Summer Tan

ब्लाउज को लेकर नीता अंबानी की सोच पुरानी, डिजाइन में नहीं कोई छेड़छाड़

26 हो या 36... हर कमर साइज में जचेंगी ये शॉर्ट स्कर्ट डिजाइंस

ससुराल में लगेंगी संस्कारी बहू, पहनें ये 8 तरह से साड़ी-ब्लाउज