अगर वार्डरोब में ब्लू साड़ी , लहंगा या सूट पड़ा है तो आप उसे नया लुक देने के लिए बॉर्डर पर गोल्डन गोटा लगा सकते हैं। मिरर वर्क या कट वर्क गोल्डन गोटा लगाकर एक नया लुक क्रिएट करें।
क्लोसेट से पुराने मैरुन या रेड कलर के वेलवेट सूट या फिर प्लेन साड़ी को निकालें। आप कट वर्क गोटा, वेलवेट थ्रेड गोल्डन गोटा को प्लेस करें। आपकी ड्रेस एकदम नया और ट्रेंडी हो जाएगी।
सारा अली खान के सिल्क सूट पर काफी खूबसूरती से गोल्डन गोटा को जोड़ा गया है। अगर आपके पास भी इस तरह का प्लेन सिल्क सूट है तो निकालिए और चौड़ी पट्टी वाला गोटा लगाकर सुंदर बनाएं।
अगर आपके पास प्लेन ब्राउन या लाइट गोल्डन साड़ी है तो आप उसपर जरीवर्क वाले गोल्डन गोटा लगा सकती हैं। ब्लाउज के बाजू और गले पर भी जोड़कर एक अच्छा ट्रेंडी लुक क्रिएट करें।
गोल्डन गोटा कई तरह के मिलते हैं। आप इस तरह की साड़ी या सूट पर मिरर वर्क से सजे गोल्डन गोटा का इस्तेमाल करें।
ब्लैक प्लेन साड़ी पर गोल्डन गोटा लाजवाब लुक क्रिएट करता है। अगर प्लेन साड़ी पहनकर बोर हो गई हैं तो फिर उसरर आलिया की साड़ी पर लगे गोल्डन गोटा आप भी अपने आउटफिट पर लगाएं।
रेड कलर के सूट पर भी आप गोल्डन गोटा बॉटम पर जोड़कर एक यूनिक टच दे सकती हैं। 20-60 रुपए मीटर आपको गोल्डन गोटा मिल जाएंगे।
अगर आपके पास ऑरेंज प्लेन साड़ी है तो आप इसपर भी गोल्डन जरी वर्क कर सकते हैं। गोल्डन और ऑरेंज का कंबिनेशन भी काफी शानदार होता है।