Hindi

'सौतन-सहेली' होंगी Jealous, पहने तो अनीता हसनंदानी जैसे 8 सैसी ब्लाउज

Hindi

अनीता हसनंदानी के लुक्स से लें आइडिया

टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी के हर एक लुक बेहद स्टाइलिश होते हैं, जिनसे आप आइडिया ले सकती हैं। जैसे इस तस्वीर में अनीता ने ब्लैक कलर का गैदर्ड शोल्डर डीप नेक ब्लाउज पहना है।

Image credits: Instagram
Hindi

लूज बैक ब्लाउज

अनीता की तरह ब्लाउज के बैक में आप स्टाइलिश डिजाइन डलवा सकती हैं। जैसे उन्होंने इस ब्लाउज को पीछे से लूज पैटर्न का बनवाया है।

Image credits: Instagram
Hindi

पफ स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन

किसी भी प्लेन साड़ी पर आप एकदम सेलिब्रिटी स्टाइल लुक पाने के लिए आप शिमरी फैब्रिक का पफ स्लीव्स ब्लाउज बनवा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्वेंस ब्लाउज

अनीता हसनंदानी की तरह आपके Closet में भी इस तरीके का एक डीप नेक स्ट्राइप्स सीक्वेंस ब्लाउज होना चाहिए। इसे आप किसी भी प्लेन या मल्टी कलर साड़ी पर कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

वन शोल्डर फ्लेयर ब्लाउज

आपके पास कोई नेट की साड़ी है और इस पर आप कुछ स्टाइलिश लुक अपनाना चाहती हैं, तो इस तरीके के कंट्रास्ट कलर में वन शोल्डर ब्लाउज कैरी कर सकते हैं जिसमें लॉग स्लीव्स में एक हाफ कट है।

Image credits: Instagram
Hindi

क्रॉस नेक ब्लाउज

किसी भी ब्लैक कलर की साड़ी पर कंट्रास्ट में रेड कलर का क्रिस क्रॉस नेक ब्लाउज आपको बहुत ही सेक्सी लुक दे सकता है। जैसे अनीता हसनंदानी ने फ्रंट क्रॉस नेकलाइन वेयर किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

स्ट्रैपी ब्लाउज

किसी भी साड़ी में ग्लैमरस लुक अपनाने के लिए आपके वार्डरोब में एक ब्लैक स्ट्रैपी ब्लाउज जरूर होना चाहिए। इसे आप किसी भी साड़ी के साथ इजीली कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram

Eid 2024 पर पहनें अदिति राव सी 10 लेटेस्ट सूट, इश्क का बढ़ जाएगा पारा

गोल्डन गोटा से सजाएं पुराने एथनिक ड्रेस, सेट करेगा नया ट्रेंड

Ram Navami 2024 पर पहनें 7 रंग की बनारसी साड़ी, दिखेगी सीता सी सादगी!

नीता अंबानी अपनी समधन स्वाति पीरामल से इस मामले में हैं कई कोस पीछे