Hindi

49+ में भी फ्लॉन्ट होगी ब्यूटी, Preity Zinta के 8 ब्लाउज पर डाले नजर

Hindi

पंजाब किंग्स की हैं प्रीति जिंटा को-ओनर

'डिंपल गर्ल' Preity Zinta इन दिनों इंडिया में अपनी टीम पंजाब किंग्स का मनोबल बढ़ाती नजर आ रही हैं। आईपीएल में प्रीति की टीम अच्छा खेल रही है।

Image credits: Instagram
Hindi

49 में भी प्रीति लगती हैं जवां

प्रीति जिंटा 49 साल की हैं और दो बच्चों की मां हैं। बावजूद इसके वो काफी यंग लगती हैं। एथनिक ड्रेस में वो कमाल की लगती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

साड़ी पर ब्लाउज डिजाइन का रखती हैं ख्याल

प्रीति जिंटा साड़ी के सात किस तरह का ब्लाउज कैरी करना हैं उन्हें पता होता है। ब्लैक सिल्क की साड़ी के साथ उन्होंने वी-नेक की हाफ स्लीव्स ब्लाउज जोड़ा है। जो काफी एलिगेंट लग रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्वेंस स्लीवलेस ब्लाउज

मैरुन कलर के लहंगे पर डिंपल गर्ल ने गोल्डन सीक्वेंस वर्क वाले ब्लाउज को पहना है। डीप नेक ब्लाउज में वो काफी बोल्ड लुक दे रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन सीक्वेंस स्वीट हार्ट ब्लाउज डिजाइन

गोल्डन लहंगे के साथ पंजाब किंग्स की को-ओनर प्रीति ने स्ट्रैप सीक्वेंस स्वीट हार्ट ब्लाउज पहना है। सिंपल मेकअप में भी वो काफी प्यारी लग रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

डीप बैक ब्लाउज

फ्रंट को कवर करते हुए इस ब्लाउज का बैक काफी डीप रखा गया है। डीप राउंड बैकलेस ब्लाउज को बढ़ती उम्र की महिलाएं पहन सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

फुल स्लीव्स ब्लाुज

ब्लैक साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने फुल स्लीव्स टर्टल नेक ब्लाउज पहना है। वेलवेट साड़ी और ब्लाउज में वो स्टनिंग लुक क्रिएट कर रही हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

शॉर्ट स्लीव्स ब्लाउज

अगर आप फुल स्लीव्स पहनकर बोर हो गई हैं तो फिर साड़ी के साथ शॉर्ट स्लीव्स ब्लाउज को डिजाइन कराएं। ये भी काफी प्यारा लगता है। 

Image credits: Instagram

मैक्सी में लगेंगी सेक्सी, गर्मियों में पहने फ्लोरल प्रिंट 8 maxi dress

दीदी के देवर पर डालने हैं डोरे, तो पहनें मृणाल ठाकुर जैसे 8 लहंगे

'सौतन-सहेली' होंगी Jealous, पहने तो अनीता हसनंदानी जैसे 8 सैसी ब्लाउज

Eid 2024 पर पहनें अदिति राव सी 10 लेटेस्ट सूट, इश्क का बढ़ जाएगा पारा