बाली उमर में गिरेंगी बिजलियां,जब चुनेंगी सुहाना खान सी 8 ब्लाउज डिजाइन
Hindi

बाली उमर में गिरेंगी बिजलियां,जब चुनेंगी सुहाना खान सी 8 ब्लाउज डिजाइन

ट्यूब टॉप ब्लाउज डिजाइन
Hindi

ट्यूब टॉप ब्लाउज डिजाइन

ऑफ शोल्डर ट्यूब टॉप ब्लाउज के साथ सुहाना खान ने बहुत ही खूबसूरत साड़ी पहन रखी हैं। ब्रेस्ट के अपर पार्ट को वो फ्लॉन्ट करते हुए गले में चोकर पहना है जो काफी एलिगेंट लग रहा है।

Image credits: Instagram
स्ट्रैप ब्लाुज
Hindi

स्ट्रैप ब्लाुज

सीक्वेंस वर्क से सजी साड़ी के साथ शाहरुख खान की लाडली ने मैचिंग ब्लाउज पहना है।  स्लीवलेस ब्लाउज में स्ट्रैप लगाए गए है। बोल्ड लुक की तलाश में हैं तो इस ब्लाउज को कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
शॉर्ट स्लीव्स विद स्वीट हार्ट नेकलाइन
Hindi

शॉर्ट स्लीव्स विद स्वीट हार्ट नेकलाइन

ट्रांसपेरेंट साड़ी के साथ गौरी खान की बेटी ने स्वीट हार्ट नेकलाइन वाले ब्लाउज को पहना है। बाजू काफी छोटी रखी गई है। ब्लाउज पर सितारे से फ्लावर बनाए गए हैं जो काफी प्यारा लग रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज

अगर आप बाली उमर में ही क्लीवेज फ्लॉन्ट करना चाहती है तो फिर ये ब्लाउज डिजाइन आपके लिए है। ब्रालेट ब्लाउज में सुहाना जमकर अपना क्लीवेज दिखा रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

हार्टशेप ब्लाउज डिजाइन

धड़क गया ना दिल इस ब्लाउज डिजाइन को देखकर सीक्वेंस वर्क से सजे इस ब्लाउज का नेकलाइन हार्ट के आकारा का रखा गाय है। शॉर्ट स्लीव्स इस ब्लाउज में जोड़ा गया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

डीप नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन

ब्रालेट स्टाइल में बने इस ब्लाउज का नेकलाइन काफी डीप रखा गया है। वहीं शोल्डर पर अलग से डोरी लगाए गए हैं। जिसमें खूबसूरत लड़ी निकाली गई है। 

Image credits: Instagram
Hindi

राउंड नेक ब्लाइज डिजाइन

रेड कलर की साड़ी के साथ आर्यन खान की बहन ने वाइल्ड राउंड नेकलाइन की ब्लाउज पहन रखी है। स्लीवलेस ब्लाउज में वो कयामत ढाह रही हैं। 

Image credits: Instagram

अल्लाह के इबादत में लगेगा मन, जब पहनेंगी ये 10 सिंपल कॉटन सलवार सूट

Good Friday: गुड़ फ्राइडे पर अपने फ्रेंड्स और फैमिली को भेजें ये मैसेज

Eid 2024 पर लगाएं ये लेटेस्ट 10 मेहंदी डिजाइन, मियां जी चूम लेंगे हाथ

49+ में भी फ्लॉन्ट होगी ब्यूटी, Preity Zinta के 8 ब्लाउज पर डाले नजर