Other Lifestyle

रमजान में ट्राई करें ये 8 झालर मेहंदी डिजाइन, हाथों को देंगे गजब लुक

Image credits: social media

चांद झालर डिजाइन

अगर आप हाथों के बैक साइड पर खूबसूरत सी झालर जैसी मेहंदी की डिजाइन बनाना चाहते हैं, तो इस तरीके से डॉट लगाकर चांद शेप और फ्लावर वाली झालर डिजाइन मेहंदी में बना सकते हैं।

Image credits: social media

अरेबिक झालर डिजाइन

अगर आप हाथों पर बहुत सिंपल और छोटी सी मेहंदी लगाना चाहती हैं, तो इस तरीके की झालर बनाकर दो फिंगर में अरेबिक मेहंदी डिजाइन भी लगा सकती हैं।

Image credits: social media

वन फिंगर मेहंदी डिजाइन

अपने हाथों को खूबसूरत लुक देने के लिए आप इस तरह से एक फिंगर पर हैवी मेहंदी की डिजाइन करके नीचे दो झालर डिजाइन दे सकती है और बाकी के फिंगर पर छोटे-छोटे फ्लावर्स बनाएं।

Image credits: social media

हाफ हैंड झालर डिजाइन

मेहंदी में एकदम भरा हुआ हाथ लगाने के लिए आप इस तरीके से उंगलियों पर क्रिस क्रॉस मेहंदी डिजाइन बनाकर नीचे यू शेप की तीन झालरनुमा डिजाइन दे सकती हैं।

Image credits: social media

बैक हैंड मेहंदी डिजाइन

बैक हैंड पर इनवर्टेड झालर डिजाइन बनाने के लिए आप एक ब्रेसलेट नुमा डिजाइन बनाकर चेक्स पैटर्न में मेहंदी फिल करें और छोटी उंगली पर एक झालर डिजाइन बनाएं।

Image credits: social media

ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन

अगर आपको मेहंदी में शेडिंग बहुत पसंद है, तो आप इस तरीके से बैक हैंड पर साइड में शेडेड मेहंदी लगाएं और बीच में झालर डिजाइन देकर इसे बहुत ही स्टाइलिश लुक दें।

Image credits: social media

फ्रंट हैंड मेहंदी डिजाइन

ईद या रमजान के मौके पर अगर आप कस्टमाइज्ड मेहंदी लगाना चाहती हैं, तो इस तरीके से फ्रंट हैंड में चांद और सितारों के डिजाइन बनाकर एक झालर में फ्लावर और हाफ सर्किल चांद का डिजाइन दें।

Image credits: social media