अगर आप हाथों के बैक साइड पर खूबसूरत सी झालर जैसी मेहंदी की डिजाइन बनाना चाहते हैं, तो इस तरीके से डॉट लगाकर चांद शेप और फ्लावर वाली झालर डिजाइन मेहंदी में बना सकते हैं।
अगर आप हाथों पर बहुत सिंपल और छोटी सी मेहंदी लगाना चाहती हैं, तो इस तरीके की झालर बनाकर दो फिंगर में अरेबिक मेहंदी डिजाइन भी लगा सकती हैं।
अपने हाथों को खूबसूरत लुक देने के लिए आप इस तरह से एक फिंगर पर हैवी मेहंदी की डिजाइन करके नीचे दो झालर डिजाइन दे सकती है और बाकी के फिंगर पर छोटे-छोटे फ्लावर्स बनाएं।
मेहंदी में एकदम भरा हुआ हाथ लगाने के लिए आप इस तरीके से उंगलियों पर क्रिस क्रॉस मेहंदी डिजाइन बनाकर नीचे यू शेप की तीन झालरनुमा डिजाइन दे सकती हैं।
बैक हैंड पर इनवर्टेड झालर डिजाइन बनाने के लिए आप एक ब्रेसलेट नुमा डिजाइन बनाकर चेक्स पैटर्न में मेहंदी फिल करें और छोटी उंगली पर एक झालर डिजाइन बनाएं।
अगर आपको मेहंदी में शेडिंग बहुत पसंद है, तो आप इस तरीके से बैक हैंड पर साइड में शेडेड मेहंदी लगाएं और बीच में झालर डिजाइन देकर इसे बहुत ही स्टाइलिश लुक दें।
ईद या रमजान के मौके पर अगर आप कस्टमाइज्ड मेहंदी लगाना चाहती हैं, तो इस तरीके से फ्रंट हैंड में चांद और सितारों के डिजाइन बनाकर एक झालर में फ्लावर और हाफ सर्किल चांद का डिजाइन दें।