BJP की इस खूबसूरत नेत्री के 10 साड़ी लुक्स, समर के लिए है परफेक्ट
Other Lifestyle Mar 29 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Facebook
Hindi
कौन हैं अंगुरलता डेका
अंगुरलता डेका बंगाली और असमी मूवी में बतौर एक्ट्रेस काम कर चुकी हैं। करियर की शुरुआत उन्होंने मॉडलिंग से की। कुछ साल पहले वो बीजेपी की एक्टिव नेता बन गई हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
एमएलए रह चुकी हैं अंगुरलता डेका
असम के बटद्रोबा निर्वाचन क्षेत्र की एमएलए रह चुकी हैं अंगुरलता। साल 2014 में वो बीजेपी में शामिल हुई थीं। हम यहां पर उनके कुछ साड़ी लुक्स दिखाने जा रहे हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
साड़ी में लगती हैं कमाल
अंगुरलता डेका बीजेपी की खूबसूरत नेत्री में से एक हैं। साड़ी में वो काफी स्मार्ट लुक देती हैं। वो एक बच्ची की मां हैं। राजनीति में सक्रिय होने के बाद भी फैमिली को देती हैं टाइम।
Image credits: Facebook
Hindi
मेखला चादर में बीजेपी नेता
अंगुरलता असम की फेमस साड़ी मेखला चादर पहना पसंद करती हैं। वो बिल्कुल ट्रेडिशनल स्टाइल में इसे कैरी करती हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
कॉटन साड़ी में अंगुरलता डेका
एक नेता होने के कारण गर्मी ठंड हर मौसम में लोगों के बीच जाना पड़ता है। घंटों बिना रुके चलना पड़ता है। ऐसे में कॉटन की साड़ी वो ज्यादा पहनी हुई नजर आती हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
पिंक कलर की सिल्क साड़ी
अंगुरलता डेका पिंक सिल्क की साड़ी में काफी खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने असम के ट्रेडिशन के अनुसार इसे पहना है। जो काफी सुंदर लग रहा है।
Image credits: Facebook
Hindi
ऑरेंज शिफॉन साड़ी
पर्व त्योहार में आप भी अंगुरलता के इस लुक को चुरा सकती हैं। फ्लोरल प्रिटेंड ब्लाउज के साथ उन्होंने ऑरेंज साड़ी पहना है।
Image credits: Facebook
Hindi
ग्रीन जॉर्जेट साड़ी
गोल्डन बॉर्डर से सजे प्लेन ग्रीन साड़ी में बीजेपी नेता बहुत ही एलिगेंट लग रही हैं। किसी भी इवेंट या फिर पार्टी के लिए इस तरह की साड़ी परफेक्ट होती है।
Image credits: Instagram
Hindi
मैरुन प्रिटेंड साड़ी
मैरुन कलर के प्रिटेंड साड़ी के साथ अभिनेत्री ने प्लेन मेखला सादोर पहना है। समर में इस तरह से साड़ी स्टाइल करके यूनिक लुक क्रिएट कर सकती हैं।