Hindi

शिल्पा शेट्टी के 8 यूनिक साड़ी डिजाइन: फैशन का नेक्स्ट लेवल

Hindi

धोती स्टाइल साड़ी

शिल्पा शेट्टी की तरह टॉल गर्ल्स धोती स्टाइल इंडो वेस्टर्न साड़ी पहनें। जिसमें उन्होंने येलो कलर की इटालियन सिल्क साड़ी को धोती स्टाइल में ड्रेप किया और उसके साथ बेल्ट लगाया है।

Image credits: Instagram
Hindi

साड़ी विद शॉर्ट जैकेट

शिल्पा का यह लुक भी आप किसी ओकेजन या पार्टी में ट्राई करें। जिसमें उन्होंने सिंपल सी साड़ी को पहले सिंपल ब्लाउज के साथ ड्रेप किया है और ऊपर एक पोम पोम लेस लगी हुई जैकेट कैरी की है।

Image credits: Instagram
Hindi

हाई थाई स्लिट साड़ी

इंडो वेस्टर्न लुक के लिए आप शिल्पा शेट्टी जैसे इस तरह की हाई थाई स्लिट साड़ी ड्रेप कर सकती हैं। इसके साथ ट्रांसपेरेंट कॉलर स्टाइल का ब्लाउज पहने और बेल्ट लगाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

स्कर्ट स्टाइल साड़ी डिजाइन

कंफर्टेबल और स्टाइलिश साड़ी पहनने के लिए आप किसी स्ट्राइप्स साड़ी को स्कर्ट पैटर्न में ड्रेप करें। इसके साथ ग्रीन कलर की चुन्नी को पल्लू स्टाइल में रेप करके स्कर्ट साड़ी कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

लॉन्ग जैकेट विद साड़ी

साड़ी में एकदम बॉसी और क्लासी लुक अपनाने के लिए आप किसी भी प्लेन सिंपल साड़ी को नॉर्मल ड्रेप करके उसके ऊपर सैटिन या सिल्क लॉन्ग जैकेट पहन कर एकदम स्टाइलिश दिखें।

Image credits: Instagram
Hindi

डेनिम साड़ी

शिल्पा शेट्टी का यह लुक भी आपको बहुत ही हटके और यूनिक स्टाइल देगा। जिसमें उन्होंने डेनिम फैब्रिक की साड़ी पहनी है और इसके साथ ब्रॉड स्ट्रैप्स वाला स्क्वेयर नेक ब्लाउज पहना है।

Image credits: Instagram
Hindi

प्री ड्रेप साड़ी डिजाइन

किसी कॉकटेल पार्टी में आप बेबी पिंक कलर की इस तरह की प्री ड्रेप साड़ी पहनें। जिसमें प्लीट्स के पास हैवी वर्क किया हुआ। उसके साथ हैवी स्लीवलेस ब्लाउज पेयर करें।

Image credits: Instagram

भाभी जी हो जाएंगी खुश, देवर जी देंगे तोहफे में Sanaya Irani सी 8 साड़ी

500 की साड़ी को डिजाइनर बनाएंगे ये 10 लेटेस्ट और ट्रेंडी ब्लैक ब्लाउज

गोरी रंगत 50 पार भी बरकरार, Aishwarya Rai के 7 Beauty Secret इतने कमाल

देशप्रेम से सराबोर इन संदेशों से मनाएं स्वतंत्रता दिवस 2024