Hindi

गोरी रंगत 50 पार भी बरकरार, Aishwarya Rai के 7 Beauty Secret इतने कमाल

Hindi

ऐश्वर्या का DIY फेस मास्क

स्किन को निखारने के लिए ऐश्वर्या घर पर बने DIY फेस मास्क को लगाती हैं। चेहरे को एक्सफोलिएट करने के लिए बेसन, दूध और हल्दी को मिक्स करके वो इस्तेमाल करती हैं।

Image credits: Aishwarya Rai Bachchan/instagram
Hindi

स्कैल्प क्लीनिंग

गंदी और रूसी वाली स्कैल्प आपके चेहरे पर बुरा असर डालती है। जिससे बार-बार मुंहासे और फुंसियां निकलती हैं। इसलिए ऐश नियमित बालों और स्कैल्प पर तेल लगाकर क्लीन करती हैं। 

Image credits: Aishwarya Rai Bachchan/instagram
Hindi

शहद और दही से मसाज

ऐश को अपने चेहरे पर शहद और दही के मिश्रण से मसाज करना भी पसंद है, क्योंकि ये दोनों स्किन को हाइड्रेट करने और रंगत को निखारने के साथ डलनेस से छुटकारा दिलाने के लिए जाने जाते हैं।

Image credits: Aishwarya Rai Bachchan/instagram
Hindi

फुल विटामिन डाइट

ऐश्वर्या राय ने एक बार एक इंटरव्यू में बताया था कि वह ब्यूटी मैटेंन करने के लिए खूब सारा पानी पीती हैं। जिससे त्वचा हाइड्रेट रहती है। साथ ही खूब सारी विटामिन वाली डाइट लेती हैं। 

Image credits: Aishwarya Rai Bachchan/instagram
Hindi

एरोमाथेरेपी

एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने बताया था कि वो स्किन की देखभाल के लिए एरोमाथेरेपी लेती हैं। यह तनाव को दूर करती है। इसमें वो कैमोमाइल, नीलगिरी और चंदन ऑयल यूज कराती हैं।

Image credits: Aishwarya Rai Bachchan/instagram
Hindi

घर का सादा खाना

ऐश्वर्या अपने खाने को लेकर बहुत पर्टिकुलर हैं। वो हमेशा घर का बना सादा खाना खाती हैं और रोजाना नारियल पानी का सेवन करती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

खीरे का मास्क

ऐश्वर्या अपने खाने में बहुत ज्यादा सलाद और उबली हुई सब्जियों का उपयोग करती हैं। इसके अलावा वो चेहरे पर खीरे का घर में बना हुआ फेस मास्क लगाती हैं। 

Image credits: instagram

देशप्रेम से सराबोर इन संदेशों से मनाएं स्वतंत्रता दिवस 2024

सावन के अंतिम सोमवारी में पहनें ये 8 रेड साड़ी, लगेंगी शक्ति स्वरूपा

1K में बनेगी टीचर के मन की बात, Independence Day पर लें हरे साड़ी-सूट

सोनारिका भदौरिया के 10 सलवार- सूट, कजिन सिस्टर को दिखाएं संस्कारी शान