गोरी रंगत 50 पार भी बरकरार, Aishwarya Rai के 7 Beauty Secret इतने कमाल
Other Lifestyle Aug 14 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Aishwarya Rai Bachchan/instagram
Hindi
ऐश्वर्या का DIY फेस मास्क
स्किन को निखारने के लिए ऐश्वर्या घर पर बने DIY फेस मास्क को लगाती हैं। चेहरे को एक्सफोलिएट करने के लिए बेसन, दूध और हल्दी को मिक्स करके वो इस्तेमाल करती हैं।
Image credits: Aishwarya Rai Bachchan/instagram
Hindi
स्कैल्प क्लीनिंग
गंदी और रूसी वाली स्कैल्प आपके चेहरे पर बुरा असर डालती है। जिससे बार-बार मुंहासे और फुंसियां निकलती हैं। इसलिए ऐश नियमित बालों और स्कैल्प पर तेल लगाकर क्लीन करती हैं।
Image credits: Aishwarya Rai Bachchan/instagram
Hindi
शहद और दही से मसाज
ऐश को अपने चेहरे पर शहद और दही के मिश्रण से मसाज करना भी पसंद है, क्योंकि ये दोनों स्किन को हाइड्रेट करने और रंगत को निखारने के साथ डलनेस से छुटकारा दिलाने के लिए जाने जाते हैं।
Image credits: Aishwarya Rai Bachchan/instagram
Hindi
फुल विटामिन डाइट
ऐश्वर्या राय ने एक बार एक इंटरव्यू में बताया था कि वह ब्यूटी मैटेंन करने के लिए खूब सारा पानी पीती हैं। जिससे त्वचा हाइड्रेट रहती है। साथ ही खूब सारी विटामिन वाली डाइट लेती हैं।
Image credits: Aishwarya Rai Bachchan/instagram
Hindi
एरोमाथेरेपी
एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने बताया था कि वो स्किन की देखभाल के लिए एरोमाथेरेपी लेती हैं। यह तनाव को दूर करती है। इसमें वो कैमोमाइल, नीलगिरी और चंदन ऑयल यूज कराती हैं।
Image credits: Aishwarya Rai Bachchan/instagram
Hindi
घर का सादा खाना
ऐश्वर्या अपने खाने को लेकर बहुत पर्टिकुलर हैं। वो हमेशा घर का बना सादा खाना खाती हैं और रोजाना नारियल पानी का सेवन करती हैं।
Image credits: social media
Hindi
खीरे का मास्क
ऐश्वर्या अपने खाने में बहुत ज्यादा सलाद और उबली हुई सब्जियों का उपयोग करती हैं। इसके अलावा वो चेहरे पर खीरे का घर में बना हुआ फेस मास्क लगाती हैं।