Hindi

सोनारिका भदौरिया के 10 सलवार- सूट, कजिन सिस्टर को दिखाएं संस्कारी शान

Hindi

रेड चिकनकारी सूट

टीवी की पार्वती रेड कलर के चिकनकारी सूट में हसीन लग रही हैं। इस तरह का सूट पहनने के बाद आपके चेहरे पर एक अलग रौनक आ जाएगी। किसी भी मौके के लिए यह सूट डिजाइन परफेक्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो फ्लावर प्रिटेंड सूट

सिंपल और सोबर लुक के लिए आप सोनारिका के इस सूट डिजाइन को रिक्रिएट कर सकती हैं। सावन के अंतिम सोमवारी को आप अदाकारा के लुक को कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: insta- bsonarika
Hindi

ऑफ व्हाइट फुल स्लीव्स अनारकली

अनारकली सूट में सोनारिका संस्कारी बाला लग रही हैं। फुल स्लीव्स सूट के साथ उन्होंने ग्लॉसी मेकअप किया है। चूड़ा और ईयरिंग्स से उन्होंने लुक पूरा किया है।

Image credits: insta- bsonarika
Hindi

हैवी वर्क अनारकली सूट

भैया या दीदी की शादी में अगर आप लहंगा साड़ी से अलग कुछ पहनना चाहती हैं। तो सोनारिका के इस अनारकली सूट पर गौर फरमाए। हैवी वर्क वाले इस सूट का दुपट्टा भी काफी प्यारा है। 

Image credits: insta- bsonarika
Hindi

ड्यूल शेड अनारकली सूट

अगर आप किसी पार्टी में तड़क भड़क वाला लुक चाहती हैं तो सोनारिका के इस सूट डिजाइन पर गौर करें। येलो रेड और ग्रीन शेड्स के इस सूट को देखकर कोई भी तारीफ करेगा।

Image credits: Sonarika bhadoria/instagram
Hindi

ब्लैक एंड व्हाइट सूट

ब्लैक कलर के सूट पर व्हाइट थ्रेड का खूबसूरत काम किया गया है। सोनारिका इस सूट में एलिगेंट लुक दे रही हैं। इस तरह का सूट आप ऑफिस और कॉलेज के लिए रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Sonarika bhadoria/instagram
Hindi

जरी वर्क भगवा लॉन्ग सूट

अगर किसी पार्टी के लिए आपको संस्कारी लुक चाहिए तो आप सोनारिका के इस सूट  को कॉपी कर सकती हैं। येलो सूट पर सिल्वर जरी का काम किया गया है। रेड लिपस्टिक और ईयरिंग्स इसके साथ जोड़ें।

Image credits: Facebook
Hindi

कॉटन शरारा सूट

शॉर्ट व्हाइट कुर्ती के साथ शरारा पैंट काफी जबरदस्त लग रहा है। सोनारिका ने इसके साथ खूबसूरत दुपट्टा जोड़ा है। स्वंतत्रता दिवस पर आप सोनारिका के लुक को कॉपी क सकती हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

इंक ब्लू अनारकली सूट

इंक ब्लू अनारकली सूट में सोनारिका गॉर्जियस लग रही हैं। इसतरह का सूट आपको 2-3 हजार के नीचे मिल जाएगा। आप इसे वेडिंग सीजन में रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

फ्लावर प्रिंट शिफॉन सूट

सोनारिका का यह लुक काफी प्यारा है। फ्लावर प्रिंट अनारकली सूट में वो अपने हुस्न का जादू बिखेर रही हैं। 

Image credits: Facebook

100% आएगा कंफर्ट का अहसास, चुनें Shrenu Parikh से 8 Salwar Suit Design

मलाइका की तरह लगेंगी कातिल हसीना, 50 की उम्र में फॉलो करें ये 7 चीजें

जाते सावन में फॉलो करें 7 Fashion Trends, फिसल-फिसल जाएंगी BF की नजरें

कौन हैं Jasmin Walia, जो हार्दिक पांड्या के टूटे दिल को रही हैं जोड़ !