Hindi

कौन हैं Jasmin Walia, जो हार्दिक पांड्या के टूटे दिल को रही हैं जोड़ !

Hindi

हार्दिक पांड्या का दिल फिर धड़का!

नताशा से अलग होने के बाद हार्दिक पांड्या का दिल फिर से धड़नके लगा है। नेटिजन्स की मानें तो क्रिकेटर अब जैस्मिन वालिया के साथ रिलेशनशिप में है।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीस में बन रहा कनेक्शन

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें दोनों पूलसाइड में नजर आ रहे हैं। हालांकि दोनों की तस्वीर अलग-अलग है। लेकिन पुल का नजारा एक सा है। जिससे अफवाहों को बल मिल रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

कौन हैं जैस्मिन वालिया

जैस्मिन वालिया एक ब्रिटिश सिंगर हैं। इतना ही नहीं वो एक्टिंग भी कर चुकी हैं। टीवी पर भी काम करती नजर आती हैं। उनके माता-पिता भारतीय मूल के हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

म्यूजिक इंडस्ट्री में अच्छा नाम

एस्सेक्स में पैदा हुईं जैस्मिन अब तक कई गाने गा चुकी हैं। 2018 में बॉलीवुड फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' के लिए 'बॉम डिगी डिगी' सॉन्ग को रीमेक किया।

Image credits: Instagram
Hindi

रियलिटी टीवी सीरीज में आई नजर

बेहद ही बोल्ड पर्सनालिटी रखने वाली जैस्मिन ब्रिटिश रियलिटी टीवी सीरीज (The Only Way Is Essex) में नजर आईं। जिसके बाद उनकी लोकप्रियता और भी बढ़ गई।

Image credits: Instagram
Hindi

अपना यूट्यूब चैनल किया लॉन्च

जैस्मिन साल 2014 में अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया। जहां पर वो दूसरे सिंगर का गाना गाकर अपना टैलेंट दिखाती थीं।साल 2017 में उन्हें 'बॉड डिगी'के जरिए बड़ा ब्रेक मिला।

Image credits: Instagram
Hindi

नताशा से कम नहीं जैस्मिन

जैस्मिन स्टाइल और खूबसूरती के मामले में हार्दिक की एक्स वाइफ नताशा से कम नहीं हैं। आउटफिट से लेकर मेकअप तक में उनकी बोल्ड पर्सनालिटी नजर आती है।

Image credits: Instagram
Hindi

सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं

जैस्मिन अपने पहनावे को लेकर सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होती है। वो काफी बोल्ड ड्रेस पहनती हैं।

Image credits: Instagram

जन्माष्टमी पर बनें राधा: मल्लिका सिंह के 8 लहंगा स्टाइल कर लें कॉपी

भैया की शादी में होंगी आप स्टार, जब पहनेंगी नोरा फतेही सी 8 लहंगा चोली

रक्षाबंधन पर लगेंगी भैया को प्यारी, बस पहनें सुनिधि चौहान सी 8 साड़ी

पाना है रॉकस्टार लुक, तो स्टाइलिंग करें Sunidhi Chauhan जैसी