पाना है रॉकस्टार लुक, तो स्टाइलिंग करें Sunidhi Chauhan जैसी
Other Lifestyle Aug 14 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
41 की हुई सुनिधि चौहान
प्लेबैक सिंगर सुनिधि चौहान 14 अगस्त को अपना 41 वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर हम सिंगर की कुछ स्टाइलिश लुक दिखाने जा रहे हैं जिसे आप रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
हॉल्टर नेक शिमरी जंपसूट
अगर आप किसी कॉकटेल पार्टी में रुख करने वाले हो तो फिर इस तरह का आउटफिट पहनकर जा सकते हैं। सुनिधि चौहान शिमरी हॉल्टरनेक जंपसूट में सिजलिंग लुक दे रही हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
लॉन्ग ट्रांसपेरेंट कुर्ता विद टाइट पैंट
लेदर के टाइट पैंट के साथ सुनिधि चौहान ने ट्रांसेरेंट लॉन्ग कुर्ती पहनी है। जो काफी स्टाइलिश लुक दे रही है। आप भी दोस्तों के साथ पार्टी करने के दौरान इस लुक को अपना सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
लेदर स्कर्ट विद क्रॉप टॉप
अगर आप डिस्को नाइट में जान रही है और कुछ यूनिक सा ट्राई करना चाहती हैं तो सिंगर के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं। लेदर शॉर्ट स्कर्ट के साथ आप क्रॉप टॉप और बूट स्टाइल कीजिए।
Image credits: Instagram
Hindi
रेड गाउन
डीप नेक रेड गाउन में सुनिधि परी सरीखे लग रही हैं। अगर आप डेट पर जा रही हैं तो इस तरह के ड्रेस को रिक्रिएट कर सकती हैं। बीएफ की निगाह आपसे नहीं हटेंगी।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्लैक नी-लेंथ ड्रेस
ब्लैक कलर के नी-लेंथ ड्रेस में सुनिधि चौहान बहुत ही सिजलिंग लुक दे रही हैं। फुल स्लीव्स टाइट फीटिंग ड्रेस आप तभी कैरी कीजिएगा जब फिगर कुछ इस तरह की हो।
Image credits: Instagram
Hindi
को-ऑर्ड ड्रेस
इन दिनों लड़कियों में को-ऑर्ड ड्रेस की दीवानगी है। ब्लैक कलर के फुल को-ऑर्ड ड्रेस ना सिर्फ आपको स्टाइलिश बनाता है बल्कि काफी कंफर्टेबल भी होता है।
Image credits: Instagram
Hindi
प्रिटेंड ब्लेज पैंट
सुनिधि चौहान टॉप के ऊपर प्रिटेंड ब्लेजर और पैंट पहना है। उनका लुक काफी फंकी है। दोस्तों के साथ मस्ती करने के लिए आप इस तरह के लुक को कॉपी कर सकती हैं।