आप अपने भैया-भाभी को रक्षाबंधन पर राखी बांधती हैं, तो ऐसी कपल राखी ले सकती हैं। जिसमें भैया के लिए स्टोन वर्क की हुई सिंपल राखी और भाभी के लिए लटकन डिजाइन राखी है।
भाभी की कलाई पर इस तरह की लाल और पीले धागों से बनी हुई लुंबा राखी भी बहुत खूबसूरत लगेगी। जिसमें बड़े सफेद मोती और पीले छोटे मोती यूज किए गए है।
कपल राखी में इस तरह की ट्रेंडी डिजाइन भी आप चुन सकती हैं। जिसमें बिट्स के साथ ही कौड़ी और मोतियों का डिजाइन दिया हुआ है।
अपनी भाभी के हाथ को और खूबसूरत बनाने के लिए आप इस तरह की छोटे मोती की लटकन डिजाइन वाली राखी भी उन्हें बांध सकती हैं। जिसमें ब्लू कलर का एक स्क्वायर पैटर्न दिया है।
भाभी के हाथ में इस तरह की मोर की डिजाइन वाली लुंबा राखी भी बहुत खूबसूरत लगेगी। जिसमें लाल और हरे रंग के मोर के पंख बने हुए हैं।
अगर आप अपनी भाभी को ब्रेसलेट स्टाइल की लुंबा राखी पहनना चाहती हैं, तो लटकन में राउंड शेप वाली राखी पहना सकती हैं। जिसमें ऊपर मोतियों की चेन दी हुई है।
बड़े-बड़े मोतियों से बनी हुई इस तरह की लुंबा राखी भी आप अपनी भाभी की कलाई पर बांध सकती हैं। यह बहुत ही ट्रेडिशनल लुक उनके हाथों को देगी।
इस तरह के व्हाइट और ब्लू कलर के मोतियों से बनी लुंबा राखी भी भाभी के हाथ पर बहुत खूबसूरत लगेगी। इसे वह लंबे समय तक कैरी भी कर सकती हैं।
इस तरह की स्क्वायर शेप में हैवी स्टोन और फ्लावर वर्क की हुई लुंबा राखी भाभी के लिए बेस्ट रहेगी। जिसमें नीचे पीले और लाल मोतियों की लटकन डिजाइन दी हुई है।