Hindi

रक्षाबंधन पर भाभी की कलाई को बनाएं सुंदर, देखें 10 लुंबा राखी डिजाइन

Hindi

कपल राखी डिजाइन

आप अपने भैया-भाभी को रक्षाबंधन पर राखी बांधती हैं, तो ऐसी कपल राखी ले सकती हैं। जिसमें भैया के लिए स्टोन वर्क की हुई सिंपल राखी और भाभी के लिए लटकन डिजाइन राखी है।

Image credits: Pinterest
Hindi

येलो एंड रेड लुंबा राखी डिजाइन

भाभी की कलाई पर इस तरह की लाल और पीले धागों से बनी हुई लुंबा राखी भी बहुत खूबसूरत लगेगी। जिसमें बड़े सफेद मोती और पीले छोटे मोती यूज किए गए है।

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्रेंडी लुंबा राखी डिजाइन

कपल राखी में इस तरह की ट्रेंडी डिजाइन भी आप चुन सकती हैं। जिसमें बिट्स के साथ ही कौड़ी और मोतियों का डिजाइन दिया हुआ है।

Image credits: Pinterest
Hindi

मोती लटकन लुंबा राखी डिजाइन

अपनी भाभी के हाथ को और खूबसूरत बनाने के लिए आप इस तरह की छोटे मोती की लटकन डिजाइन वाली राखी भी उन्हें बांध सकती हैं। जिसमें ब्लू कलर का एक स्क्वायर पैटर्न दिया है।

Image credits: Pinterest
Hindi

मोर डिजाइन लुंबा राखी

भाभी के हाथ में इस तरह की मोर की डिजाइन वाली लुंबा राखी भी बहुत खूबसूरत लगेगी। जिसमें लाल और हरे रंग के मोर के पंख बने हुए हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

चैन स्टाइल लुंबा राखी

अगर आप अपनी भाभी को ब्रेसलेट स्टाइल की लुंबा राखी पहनना चाहती हैं, तो लटकन में राउंड शेप वाली राखी पहना सकती हैं। जिसमें ऊपर मोतियों की चेन दी हुई है।

Image credits: Pinterest
Hindi

मोती लुंबा राखी डिजाइन

बड़े-बड़े मोतियों से बनी हुई इस तरह की लुंबा राखी भी आप अपनी भाभी की कलाई पर बांध सकती हैं। यह बहुत ही ट्रेडिशनल लुक उनके हाथों को देगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

व्हाइट एंड ब्लू लुंबा राखी

इस तरह के व्हाइट और ब्लू कलर के मोतियों से बनी लुंबा राखी भी भाभी के हाथ पर बहुत खूबसूरत लगेगी। इसे वह लंबे समय तक कैरी भी कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

हैवी लुंबा राखी डिजाइन

इस तरह की स्क्वायर शेप में हैवी स्टोन और फ्लावर वर्क की हुई लुंबा राखी भाभी के लिए बेस्ट रहेगी। जिसमें नीचे पीले और लाल मोतियों की लटकन डिजाइन दी हुई है।

Image credits: Pinterest

मामा-बुआ की लड़कियां जल-भुनेंगी, जब राखी पर पहनेंगी 8 Strapless Blouses

भारत के टॉप-9 Richest Temples, जहां रहस्य और रॉयलटी दिखती है एकसाथ

देशभक्ति के रंग में होंगी रंगीन! ऑफिस में पहन जाएं 8 भगवा Suit Designs

15 अगस्त पर बोलना है स्पीच, तो इन TIPS की मदद से लिखें धाकड़ भाषण