Hindi

15 अगस्त पर बोलना है स्पीच, तो इन TIPS की मदद से लिखें धाकड़ भाषण

Hindi

भाषण लिखने का पहले तैयार करें फॉर्मेट

भाषण की शुरुआत हमेशा प्रभावशाली होनी चाहिए। इसके लिए आप एक दमदार शायरी या किसी महान स्वतंत्रता सेनानी के शब्दों का उपयोग कर सकते हैं।ऑडियंस इससे कनेक्ट होंगे।

Image credits: freepik
Hindi

अतिथियों का स्वागत करें

शायरी के बाद स्पीच की शुरुआत करने से पहले मुख्य अतिथि, मंच पर बैठे गणमान्य लोग और ऑडियंस का स्वागत करें। जैसे माननीय मुख्य अतिथि, टीचर और साथियों..।

Image credits: freepik
Hindi

स्पीच में मुख्य बिंदु को बताएं

स्पीच ज्यादा लंबी बिल्कुल ना लिखें। स्पीच के मुख्य विषय का जिक्र करें। आजादी के भाषण में इतिहास की घटनाओं का जिक्र करते हुए मुख्य बिंदु तक पहुंचे।

Image credits: freepik
Hindi

उदाहरण के लिए-

महात्मा गांधी, भगत सिंह जैसे महान नेताओं ने हमें आजादी दिलाई जिसके लिए हम सदैव उनके ऋणी रहेंगे।अब स्वतंत्रता की रक्षा केवल सैनिकों का काम नहीं, बल्कि पूरे राष्ट्र की जिम्मेदारी है।

Image credits: social media
Hindi

देशभक्ति और एकता पर जोर दें

भाषण में देशभक्ति की भावना को जगाने के लिए ऐसे शब्दों और विचारों का इस्तेमाल करें जो देश की एकता और अखंडता पर जोर दें। देश की विविधता में एकता का संदेश भी महत्वपूर्ण होता है।

Image credits: freepik
Hindi

उदाहरण के लिए-

हमारी संस्कृति, हमारी परंपराएं, और हमारी विविधता ही हमारी ताकत है, और हमें इसे हमेशा सहेज कर रखना है। इसे बनाए रखने के लिए एकता और मोहब्बत जरूरी है।

Image credits: Getty
Hindi

वर्तमान में देश की बात करें

भाषण में वर्तमान स्थिति का जिक्र करना भी जरूरी है। देश की वर्तमान उपलब्धियों, चुनौतियों, और भविष्य की योजनाओं पर बात करें। इससे भाषण फ्रेश नजर आती है और ऑडियंस कनेक्ट करते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

युवाओं को प्रेरित करें

भाषण में युवाओं को संबोधित करें।'हमारे युवा शक्ति हमारे देश का सबसे बड़ा आधार है, और आपको अपने देश के लिए समर्पित रहकर इसे और मजबूत बनाना है।

Image credits: pinterest.com
Hindi

भावुक अपील करें

भाषण के अंत में एक भावुक अपील कीजिए। यह ऑडियंस के दिलों को छूने का एक अच्छा तरीका है और उन्हें देश के प्रति उनकी जिम्मेदारियों के बारे में सोचने के लिए प्रेरित करता है।

Image credits: social media
Hindi

शायरी और संकल्प के साथ भाषण खत्म करें

एक खूबसूरत सी क्रांतिकारी शायरी बोलें। फिर 'आइए, हम सभी मिलकर यह संकल्प लें कि हम अपने देश को और अधिक समृद्ध और सशक्त बनाएंगे।'लाइन के साथ भाषण को खत्म करें।

Image credits: pinterest.com

15 Aug पर चुनें 9 स्टाइलिश White Suit Design, निखर कर आएगी खूबसूरत अदा

57+ में दिखेगा हुस्न का रंग, पहनें देवदास की चंद्रमुखी सी 8 झीनी साड़ी

स्वतंत्रता दिवस के भाषण में शामिल करें ये 6 कोट्स, गूंज उठेंगी तालियां

15 अगस्त पर टीचर्स प्लेन सूट पर पहनें 8 लेटेस्ट हैवी बनारसी दुपट्टे