Hindi

स्वतंत्रता दिवस के भाषण में शामिल करें ये 6 कोट्स, गूंज उठेंगी तालियां

Hindi

ऐसे करें भाषण की शुरुआत

माननीय अतिथि गण, शिक्षकगण, और मेरे प्यारे दोस्तों। 15 अगस्त यानी हमारे आजादी का दिन, जिसे पाने के लिए हजारों लड़ाइयां लड़नी पड़ी। जिसमें ना जाने कितने शूरवीर कुर्बान हो गए।

Image credits: Getty
Hindi

शूरवीरों को श्रद्धांजलि

उन्ही शूरवीरों की वजह से आज हम आजाद भारत में सांस ले पा रहे हैं। ये आजादी उन्ही की देन है। 78वीं स्वतंत्रता दिवस पर उन तमाम शूरवीरों को नमन जिसकी बदौलत हम खुद को आजाद कहते हैं।

Image credits: wikipedia
Hindi

उनकी आजादी हम रखेंगे संभाल कर

"हमारा तिरंगा ऊंचा रहे सदा, देश की आन, बान, और शान को किसी कीमत पर कम न होने देंगे।" हम भारत के सपूतों को नमन करते हुए वादा करते हैं कि भारत और तिरंगे के शान को सदा बनाकर रखेंगे।

Image credits: freepik
Hindi

भाषण में शायरी करें कोट

आजादी की कभी शाम न होने देंगे, शहीदों की कुर्बानी बदनाम न होने देंगे।

बची हो जो एक बूंद भी गरम लहू की, तब तक भारत का आंचल नीलाम न होने देंगे।"

Image credits: Getty
Hindi

फिराक गोरखपुरी की शायरी

लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है

उछल रहा है जमाने में नाम-ए-आजादी

हम उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

देश की सेवा से नहीं कभी पीछे हटेंगे

"जो खून देश के काम न आए, वो बेकार है,

जो मातृभूमि का न हो, वो जीवन बेकार है।"

Image credits: social media
Hindi

भारत की पावन धरती

मुझे मेरे भारत पर गर्व है,

जहां हर इंसान में जान बसती है।

जिन्होंने इस धरती पर जन्म लिया,

उनके लिए ये धरती ही स्वर्ग है।"

Image credits: Facebook
Hindi

हमारा प्यारा हिंदुस्तान

सारे जहां से अच्छा, हिन्दोस्तां हमारा,

हम बुलबुले हैं इसकी, ये गुलिस्तां हमारा

ये पंक्तियां हमें याद दिलाती हैं कि हमारा देश कितना महान और अनेकताओं से भरा है।

Image credits: Facebook
Hindi

भाषण का समापन इस शायरी के साथ करें

इसी जगह इसी दिन तो हुआ था ये एलान

अंधेरे हार गए ज़िंदाबाद हिन्दोस्तान

धन्यवाद। जय हिंद।

Image Credits: Facebook