Hindi

International left handers day:उल्टे हाथ से लिखने वालों की 7 खास बातें

Hindi

क्रिएटिव होते हैं उल्टे हाथ से लिखने वाले लोग

जो लोग उल्टे हाथ का इस्तेमाल लिखने में करते हैं कहा जाता है कि उनकी क्रिएटिविटी ज्यादा होती है और वह हमेशा आउट ऑफ द बॉक्स जाकर कुछ क्रिएटिव करना पसंद करते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

पढ़ाई में होते हैं अव्वल

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर अमिताभ बच्चन तक उल्टे हाथ से लिखते हैं और कहा जाता है कि जो लोग उल्टे हाथ का इस्तेमाल करते हैं वह ज्यादा इंटेलिजेंट होते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

मैथ्स और म्यूजिक में करते हैं बेहतर

कहा जाता है कि जो लोग बाएं हाथ से काम करते हैं उन लोग का दाहिना दिमाग ज्यादा एक्टिव होता है। इस वजह से वह मैथ्स और संगीत जैसे विषयों में आगे बढ़ते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

खेल में करते हैं बेहतर प्रदर्शन

एक रिसर्च के अनुसार, लेफ्ट हैंड से काम करने वाले लोग टेनिस और बॉक्सिंग जैसे खेल खेलना पसंद करते हैं और उसमें बेहतर प्रदर्शन भी करते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

ज्यादा डरते हैं लेफ्टी लोग

एक रिसर्च के अनुसार, लेफ्ट हैंड से काम करने वाले लोगों के दिमाग का दाहिना हिस्सा ज्यादा एक्टिव होता है, इसलिए वह ज्यादा डरते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

मल्टी टास्कर होते हैं लेफ्टी

जो लोग उल्टे हाथ से काम करते हैं उनके राइट हैंड में भी काफी पावर होती है, इसलिए वह दोनों हाथ से और अपने दोनों साइड के दिमाग का इस्तेमाल करते हुए मल्टीटास्किंग कर सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

शार्प मेमोरी पावर

रिसर्च में बात सामने आई है कि जो लोग लेफ्ट हैंड से लिखते हैं उनका मेमोरी रिटेंशन ज्यादा होता है। वह चीजों को जल्दी समझते हैं और लंबे समय तक उसे याद रख सकते हैं।

Image credits: Freepik

रक्षाबंधन और गणेश चतुर्थी पर काम्या पंजाबी जैसी साड़ी में दिखें अप्सरा

40+ में दिखेंगी 25 की कमसिन हसीना, पहनें काम्या पंजाबी से 10 ब्लाउज

Sixteen में लगेंगी स्वीट सुंदरी, पहनें Pooja Hegde से 8 Latest Suits

Nita Ambani के 27 मंजिला एंटीलिया के 6 Fact, जानें नौकरों की सैलरी