भगवा और गोल्डन मिक्स बारिक जरी वर्क सिल्क साड़ी में काम्या पंजाबी ट्रेडिशनल लुक दे रही हैं। हाफ स्लीव्स ब्लाउज के साथ उन्होंने इस साड़ी को जोड़ा है।
जरी वर्क से सजे ब्लैक गोल्डन शेड्स सिल्क की साड़ी में काम्या गॉर्जियस लग रही हैं। मराठी बाला की तरह तैयार हुई अदाकारा के इस लुक को आप गणेश चतुर्थी पर कॉपी कर सकती हैं।
ग्रीन कलर के बनारसी सिल्क साड़ी में काम्या काफी सुंदर लग रही हैं। सावन या रक्षाबंधन में आप इस साड़ी लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।
अगर आप रक्षाबंधन या गणेश चतुर्थी पर कुछ हल्का और एलिगेंट सा पहनना चाहती हैं तो काम्या के इस साड़ी डिजाइन को चुन सकती हैं। प्लेन जॉर्जेट सिल्क साड़ी में वो कमाल की हसीन लग रही हैं।
मैरुन कलर की साड़ी हर रंग की लड़कियों पर सूट करती है। आप गोल्डन जरी वर्क से सजे मैरुन साड़ी को 10 हजार के नीचे में खरीद सकती हैं। इसके साथ आप गोल्ड ज्वेलरी कैरी करें।
रेड और गोल्डन शेड्स से तैयार बनारसी सिल्क साड़ी में काम्या पूरी तरह से भारतीय नारी लग रही हैं। बालों में गजरा और गले में चोकर के साथ उन्होंने अपने लुक को पूरा किया है।
ग्रीन कलर के प्लेन साटन सिल्क साड़ी आप सावन में रिक्रिएट कर सकती हैं। इसके साथ आप टीवी एक्ट्रेस की तरह फुल स्लीव्स ब्लाउज जोड़ सकती हैं। लाइट मेकअप इस साड़ी के साथ रखें।