Hindi

रक्षाबंधन+गणेश चतुर्थी पर लगेंगी अप्सरा,पहनें काम्या पंजाबी सी 8 साड़ी

Hindi

भगवा सिल्क साड़ी

भगवा और गोल्डन मिक्स बारिक जरी वर्क सिल्क साड़ी में काम्या पंजाबी ट्रेडिशनल लुक दे रही हैं। हाफ स्लीव्स ब्लाउज के साथ उन्होंने इस साड़ी को जोड़ा है। 

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक गोल्डन शेड्स सिल्क साड़ी

जरी वर्क से सजे ब्लैक गोल्डन शेड्स सिल्क की साड़ी में काम्या गॉर्जियस लग रही हैं। मराठी बाला की तरह तैयार हुई अदाकारा के इस लुक को आप गणेश चतुर्थी पर कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन बनारसी सिल्क साड़ी

ग्रीन कलर के बनारसी सिल्क साड़ी में काम्या काफी सुंदर लग रही हैं। सावन या रक्षाबंधन में आप इस साड़ी लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

भगवा जॉर्जेट सिल्क साड़ी

अगर आप रक्षाबंधन या गणेश चतुर्थी पर कुछ हल्का और एलिगेंट सा पहनना चाहती हैं तो काम्या के इस साड़ी डिजाइन को चुन सकती हैं। प्लेन जॉर्जेट सिल्क साड़ी में वो कमाल की हसीन लग रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मैरुन सिल्क साड़ी

मैरुन कलर की साड़ी हर रंग की लड़कियों पर सूट करती है। आप गोल्डन जरी वर्क से सजे मैरुन साड़ी को 10 हजार के नीचे में खरीद सकती हैं। इसके साथ आप गोल्ड ज्वेलरी कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

बनारसी सिल्क साड़ी

रेड और गोल्डन शेड्स से तैयार बनारसी सिल्क साड़ी में काम्या पूरी तरह से भारतीय नारी लग रही हैं। बालों में गजरा और गले में चोकर के साथ उन्होंने अपने लुक को पूरा किया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन प्लेन साटन सिल्क साड़ी

ग्रीन कलर के प्लेन साटन सिल्क साड़ी आप सावन में रिक्रिएट कर सकती हैं। इसके साथ आप टीवी एक्ट्रेस की तरह फुल स्लीव्स ब्लाउज जोड़ सकती हैं। लाइट मेकअप इस साड़ी के साथ रखें।

Image credits: Instagram

40+ में दिखेंगी 25 की कमसिन हसीना, पहनें काम्या पंजाबी से 10 ब्लाउज

Sixteen में लगेंगी स्वीट सुंदरी, पहनें Pooja Hegde से 8 Latest Suits

Nita Ambani के 27 मंजिला एंटीलिया के 6 Fact, जानें नौकरों की सैलरी

Deep Nack Blouse पहनने में नहीं झिझकेंगी आप, 6 Tips काम बना देंगी आसान