डीप नेक ब्लाउज को सही तरह से स्टाइल ना किया जाए तो ये भद्दे लगते हैं और पूरा लुक बिगड़ देते हैं। जानें डीप नेक ब्लाउज को पहनने की 5 टिप्स।
आप ऐसी ब्रा चुनें, जो आपके ब्लााउज की नेकलाइन को कॉम्पलीमेंट करती हो। आप चिपकने वाली या सिलिकॉन ब्रा पहन सकती हैं। अगर आपकी ब्रा सही नहीं होगी तो यह ब्लाउज में विजिबल होगी।
डीप नेक ब्लाउज जब कैरी करें तो उसके साथ सही एक्सेसरीज पहनकर शानदार लुक बना सकती हैं। इसके साथ चंकी नेकलेस या चोकर स्टाइल किए जा सकते हैं।
आपका लुक तभी अच्छा लगता है, जब डीप नेक ब्लाउज में उसकी फिटिंग अच्छी हो। सही ढंग से सिलवाया गया ब्लाउज आपको सही कवरेज देने के साथ बेहद ग्लैम लुक देगा।
डीप नेक ब्लाउज में हैवी एंब्रायडरी या सीक्वेंस वर्क अच्छा ऑप्शन है। किसी भी तरह की एंब्रायडरी या फिर मिरर वर्क किनारे पर ना हो, इससे स्किन में जलन या इरिटेशन हो सकती है।
डीप नेक ब्लाउज में बैक में डोरी लगाना यकीनन काफी अच्छा रहता है। बैक के साथ आप फ्रंट में भी डोरी व लटकन लगवा सकती हैं। ध्यान रखें कि डोरी बहुत तंग या ढीली न हों।
डीप नेक ब्लाउज में आपका लुक तभी स्टाइलिश लगता है, जब आप इसे कॉन्फिडेंटली कैरी करें। कई बार ऐसा होता है इसमें कंफर्टेबल फील नहीं करते हैं, जिससे आपका लुक खराब होता है।