Hindi

Deep Nack Blouse पहनने में नहीं झिझकेंगी आप, 6 Tips काम बना देंगी आसान

Hindi

डीप नेक पहनने की 5 टिप्स

डीप नेक ब्लाउज को सही तरह से स्टाइल ना किया जाए तो ये भद्दे लगते हैं और पूरा लुक बिगड़ देते हैं। जानें डीप नेक ब्लाउज को पहनने की 5 टिप्स।

Image credits: social media
Hindi

ब्रा पर दें ध्यान

आप ऐसी ब्रा चुनें, जो आपके ब्लााउज की नेकलाइन को कॉम्पलीमेंट करती हो। आप चिपकने वाली या सिलिकॉन ब्रा पहन सकती हैं। अगर आपकी ब्रा सही नहीं होगी तो यह ब्लाउज में विजिबल होगी।

Image credits: social media
Hindi

एक्सेसरीज चुनें स्टाइलिश

डीप नेक ब्लाउज जब कैरी करें तो उसके साथ सही एक्सेसरीज पहनकर शानदार लुक बना सकती हैं। इसके साथ चंकी नेकलेस या चोकर स्टाइल किए जा सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

फिटिंग को करें चेक

आपका लुक तभी अच्छा लगता है, जब डीप नेक ब्लाउज में उसकी फिटिंग अच्छी हो। सही ढंग से सिलवाया गया ब्लाउज आपको सही कवरेज देने के साथ बेहद ग्लैम लुक देगा। 

Image credits: social media
Hindi

एंब्रायडरी का खास ख्याल

डीप नेक ब्लाउज में हैवी एंब्रायडरी या सीक्वेंस वर्क अच्छा ऑप्शन है। किसी भी तरह की एंब्रायडरी या फिर मिरर वर्क किनारे पर ना हो, इससे स्किन में जलन या इरिटेशन हो सकती है।

Image credits: social media
Hindi

डोरी का करें इस्तेमाल

डीप नेक ब्लाउज में बैक में डोरी लगाना यकीनन काफी अच्छा रहता है। बैक के साथ आप फ्रंट में भी डोरी व लटकन लगवा सकती हैं। ध्यान रखें कि डोरी बहुत तंग या ढीली न हों।

Image credits: social media
Hindi

कॉन्फिडेंटली पहनें ब्लाउज

डीप नेक ब्लाउज में आपका लुक तभी स्टाइलिश लगता है, जब आप इसे कॉन्फिडेंटली कैरी करें। कई बार ऐसा होता है इसमें कंफर्टेबल फील नहीं करते हैं, जिससे आपका लुक खराब होता है।

Image credits: shama sikandar/insatgram

गणेश चतुर्थी पर लगेंगी बला की हसीन,चुन लें सेलेब्स स्टाइल 9 Net Saree

दुल्हन से नहीं लगेंगी कम, भाई की शादी में पहनें Sara Ali से 9 Lehenga

वर्किंग वुमन+सिंगल मॉम के लिए बेस्ट है सानिया मिर्जा की स्टनिंग ड्रेस

15 महीनों में 16 एनकाउंटर करने वाली IPS का फैशन है कमाल, देखें PHOTOS