Hindi

15 महीनों में 16 एनकाउंटर करने वाली IPS का फैशन है कमाल, देखें PHOTOS

Hindi

IPS अधिकारी संजुक्ता पाराशर का दहशतगर्दों पर धाक

IPS ऑफिसर संजुक्ता पाराशर असम में तैनात हैं। यहां पर वो उग्रवादियों के खिलाफ लोहा ली हुई हैं। वो दहशतगर्दों के खिलाफ कई ऑपरेशन लीड कर चुकी हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

एके-47 के लिए जवानों को लीड किया

आईपीएस संजुक्ता पाराशर साल 2015 में जोरहाट जिले में उग्रवादियों के खिलाफ अभियान चलाया। एके-47 लिए CRPF के जवानों और कमांडो को लीड किया।

Image credits: Instagram
Hindi

16 उग्रवादियों का किया एनकाउंटर

इस दौरान संजुक्ता पाराशर के नेतृत्व में 16 दहशतगर्दों को मार गिराया गया और 64 को गिरफ्तार कर लिया गया। असम में पैदा हुई भारत की बेटी आज भी अपने दुश्मनों के छक्के छुड़ा रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

संजुक्ता की हैप्पी फैमिली

संजुक्ता ड्यूटी के दौरान जितनी कड़क दिखती हैं, उतनी फैमिली लाइफ में खूबसूरत हो जाती हैं। अपने पति संदीप कक्कड़ के साथ वो बेहद रोमांटिक है। उनका एक बेटा भी है।

Image credits: Instagram
Hindi

हर तरह के आउटफिट में आती हैं नजर

असम में स्कूली शिक्षा पूरी करके दिल्ली के आईपी कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने वाली संजुक्ता पाराशर हर तरह के आउटफिट में नजर आती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

46 की उम्र में भी लगती हैं कमाल

संजुक्ता पाराशर 46 की उम्र में भी कमाल की लगती हैं। सिविल सर्विसेज एग्जाम में ऑल इंडिया 85वीं रैंक हासिल करने वाली संजुक्ता पार्टी भी खूब एन्जॉय करती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

साड़ी में लगती हैं भारतीय नारी

संजुक्ता की हाइट काफी है। ऐसे में जब वो साड़ी पहनती हैं तो उनकी खूबसूरती देखते ही बनती हैं। पर्व त्योहार में वो ज्यादा साड़ी ही पहनती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सी-ग्रीन साड़ी में आईपीएस अधिकारी

3 अक्टूबर 1979 की पैदाइश संजुक्ता लाइट सी ग्रीन साड़ी में बेहद हसीन लग रही हैं। इस तस्वीर में उनकी पति के साथ बॉन्डिंग देख सकते हैं। ऐसा लगता है दोनों एक दूजे के लिए बने हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू थ्रेड वर्क साड़ी

ब्लू कलर के थ्रेड वर्क साड़ी में आईपीएस अधिकारी एलिगेंट लुक दे रही हैं। आप भी उनके इस लुक को पार्टी के लिए रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मल्टीकलर सूट

चूड़ीदार पाजामा के साथ संजुक्ता पाराशर ने लाइट ब्लू कुर्ता पहना है। इसके साथ मल्टीकलर से सजा सिल्क दुपट्टा लिया है। वो काफी एलिगेंट लुक सूट में दे रही हैं।

Image credits: Instagram

राखी हो या जन्माष्टमी पहनें सारा अली खान से 8 सोबर शरारा सूट

ननद के आगे भाभी का हुस्न लगेगा फीका,चुनें सारा अली खान की तरह 8 ब्लाउज

सैया जी होंगे दीवाने, जब पूल पार्टी में पहनेंगी 8 पफ स्लीव्स ड्रेस

स्टूडेंट-टीचर बनेंगे जबरा फैन, 15 अगस्त पर पहनें Sanam Saeed से 9 Suit