Hindi

राखी हो या जन्माष्टमी पहनें सारा अली खान से 8 सोबर शरारा सूट

Hindi

इंडो वेस्टर्न स्टाइल शरारा सूट

सारा अली खान की तरह आप रक्षाबंधन पर इस तरीके का सीक्वेंस वर्क किया हुआ स्टैंड कॉलर का पेप्लम स्टाइल कुर्ता और शरारा पहनकर स्टाइलिश लुक पा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रक्षाबंधन पर रीक्रिएट करें यह लुक

रक्षाबंधन के मौके पर एकदम खूबसूरत लुक अपनाने के लिए आप शॉर्ट बैकलेस कुर्ती पहनें। इसके साथ व्हाइट फ्लोरल डिजाइन वाला लॉन्ग शरारा कैरी करके खूबसूरत लुक पाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

शरारा विद क्रॉप टॉप

रक्षाबंधन के मौके पर इंडो वेस्टर्न लुक अपनाने के लिए आप व्हाइट चिकनकारी में क्रॉप टॉप और शरारा पहने और उसके साथ एक फुल स्लीव्स श्रग कैरी करके अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड शरारा सूट

जन्माष्टमी के मौके पर लाल रंग बहुत खूबसूरत लगेगा। जैसे सारा अली खान ने रेड कलर का पेप्लम स्टाइल शॉर्ट कुर्ता और नीचे फ्लेयर वाला शरारा कैरी किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट रॉयल शरारा सेट

सारा अली खान की तरह व्हाइट बेस में ब्लैक थ्रेड वर्क किया हुआ एलिगेंट शरारा सेट आप रक्षाबंधन या जन्माष्टमी के मौके पर पहनकर एकदम प्यारी लग सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

प्रिंटेड शरारा सेट

कॉटन में रेड प्रिंटेड फैब्रिक का आप इस तरीके का शरारा सेट पहन सकती हैं। इसके साथ सिंपल मेकअप और इयररिंग्स पहनकर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Instagram
Hindi

शरारा विद स्ट्रैपी कुर्ता

रक्षाबंधन के मौके पर आप ऑफ व्हाइट कलर का शरारा सूट पहनें। जिसमें सिंपल से शरारा के साथ स्ट्रैपी शॉर्ट कुर्ता और व्हाइट प्लेन चुन्नी स्टाइल करें। 

Image credits: Instagram

ननद के आगे भाभी का हुस्न लगेगा फीका,चुनें सारा अली खान की तरह 8 ब्लाउज

सैया जी होंगे दीवाने, जब पूल पार्टी में पहनेंगी 8 पफ स्लीव्स ड्रेस

स्टूडेंट-टीचर बनेंगे जबरा फैन, 15 अगस्त पर पहनें Sanam Saeed से 9 Suit

ब्लेंडर या ब्रश: चेहरे पर स्मूथ मेकअप के लिए कौन सा बेहतर है?