Hindi

सैया जी होंगे दीवाने, जब पूल पार्टी में पहनेंगी 8 पफ स्लीव्स ड्रेस

Hindi

हाई नेक पफ स्लीव्स ड्रेस

अनुष्का शर्मा की तरह आप किसी पार्टी या इवेंट में इस तरह की क्रीम कलर की हाई नेक ड्रेस पहन सकती हैं। जिसमें लूज पैटर्न की पफ स्लीव्स दी है और एक हाई थाई स्लिट है।

Image credits: Instagram
Hindi

कट आउट डिजाइन मिडी ड्रेस

रेड और पिंक कलर के शेड में आप कट आउट डिजाइन की मिडी ड्रेस भी पहन सकती हैं। जिसमें इलास्टिक वाली पफ स्लीव्स दी हुई है।

Image credits: Instagram
Hindi

वन शोल्डर पफ ड्रेस

किसी पूल पार्टी के दौरान आप ब्लैक कलर की वन शोल्डर पफ स्लीव्स ड्रेस भी पहन सकती हैं। इसके साथ नेट की स्टॉकिंग पहन कर हाई हील्स सैंडल पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

कैटरीना की तरह दिखें क्लासी

अगर आप एकदम स्लिम ट्रिम और टॉल हैं, तो आप कैटरीना कैफ की तरह बॉडीकॉन पिंक कलर की ड्रेस पहन सकती हैं। जिसमें शोल्डर पर पफ स्लीव्स दी हुई है।

Image credits: Instagram
Hindi

हेल्दी गर्ल्स ट्राई करें ऐसी ड्रेस

अगर आपका वेट थोड़ा सा ज्यादा है और आर्म्स पर फैट नजर आता है, तो आप सोनाक्षी सिन्हा की तरह इलेक्ट्रिक ब्लू कलर की बॉडीकॉन पफ स्लीव्स ड्रेस ट्राई करें।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर पफ स्लीव्स ड्रेस

किसी पूल पार्टी में आप इस तरह की फ्लोरल प्रिंट ड्रेस पहनें। जिसमें ऑफ शोल्डर पैटर्न का पफ स्लीव्स टॉप है और नीचे प्रिंटेड ऑरेंज स्कर्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

नियॉन पफ स्लीव्स ड्रेस

मलाइका अरोड़ा की तरह पूल पार्टी में सबसे डिफरेंट और स्टाइलिश लगने के लिए आप इस तरह की हाफ पफ स्लीव्स ड्रेस पहन सकती हैं। जिसमें फ्रंट में एक लॉन्ग वेल डिजाइन दिया है। 

Image credits: Instagram

स्टूडेंट-टीचर बनेंगे जबरा फैन, 15 अगस्त पर पहनें Sanam Saeed से 9 Suit

ब्लेंडर या ब्रश: चेहरे पर स्मूथ मेकअप के लिए कौन सा बेहतर है?

39 में दिखेगा 19 वाला स्वैग, पहनें Jacqueline Fernandez सी 7 साड़ियां

Rakhi पर लगेंगी गुलाब की कली, 2 लाख में लें Shraddha सी Floral Dress