Rakhi पर लगेंगी गुलाब की कली, 2 लाख में लें Shraddha सी Floral Dress
Other Lifestyle Aug 11 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
मिनी ड्रेस में छाईं श्रद्धा
स्त्री-2 के प्रमोशन में श्रद्धा कपूर फिर छा गईं। लाल रंग की मिनी ड्रेस में हसीना बहुत हॉट लग रही थीं। इसपर इंट्रीकेट हैंड एंब्रायडरी की गई थी और इसकी कीमत चौंका देने वाली है।
Image credits: Our own
Hindi
पिछवाई पेंटिंग और गोटा पट्टी वर्क
श्रद्धा की इस इंडियन हैंडक्राफ्ट मास्टरपीस ड्रेस को फेमस डिजाइनर अनीता डोंगरे ने बनाया है। इंट्रीकेट पिछवाई पेंटिंग, नाजुक गोटा पट्टी वर्क इसे क्लासिक स्टाइल स्टेटमेंट बना रहा है।
Image credits: Our own
Hindi
इतनी है ड्रेस की कीमत
इस शानदार ड्रेस पर टॉपिकल पक्षी और पेड़ की डिजाइन एक शानदार स्पर्श जोड़ रही हैं। जिससे यह एक सच्ची कलाकृति बन गई है। जानकार हैरानी होगी कि इसकी कीमत 1.9 लाख रुपये है।
Image credits: Our own
Hindi
ऐसे स्टाइल किया लुक
आउटफिट संग श्रद्धा ने स्टेटमेंट इयररिंग्स पहने थे, जो कि ग्लैमर का तड़का लगा रहे थे। खूबसूरत नोज पिंन चेहरे की सुंदरता को निखार रही थी। संग में स्टिलेटो हाई हील्स बेस्ट चॉइस रहे।
Image credits: Our own
Hindi
रक्षाबंधन पर बेस्ट रहेगी ड्रेस
अगर आप भी रक्षाबंधन पर ऐसी ही हॉट ड्रेस पहनना चाहती हैं तो इसे खरीद सकती हैं। ये आपको सबसे अलग, हॉट और डिजाइनर लुक देगी है। साथ ही इसे आप मिनिमल मेकअप के साथ वियर करें।