ट्रेडिशनल लुक को शानदार बनाने के लिए ज्यादातर महिलाएं जुड़ा बनाना पसंद करती हैं। ग्लैमरस दिखने के लिए आप बालों का बन बनाकर गजरा या कई ट्रेंडी एसेसरीज लगा सकती हैं।
साड़ी के साथ लॉन्ग ऐसी ब्रेड को बेहद खूबसूरत गोल्डन परांदे के साथ टाय करें। साउथ इंडियन ब्रेड को हैवी या सिंपल सभी एथनिक वियर के साथ जरूर ट्राई कर सकती हैं।
सिंपल लुक कैरी करने के लिए आप अपने बालों को खुला करके कर्ल रख सकती हैं। या फिर हाफ बालों में एक्ट्रेस की तरह फ्रेंच ब्रेड बनाकर पार्टी लुक पा सकती हैं।
सेलिब्रिटीज ट्रेडीशनल लुक के साथ मैसी बन हेयर स्टाइल कैरी करना पसंद करती हैं। इस लुक में जान्हवी ने एथनिक आउटफिट के साथ काफी सिंपल और बेहद खूबसूरत मैसी बन टाय किया है।
क्लीन हेयर स्टाइल चाहती हैं, तो ये सिंपल साइड ट्विस्टेड ब्रेड स्टाइल कर सकती हैं। ये एथनिक के लिए सबसे आसान और लुक में बेहद खूबसूरत बनाने वाली ट्रिक साबित हो सकती है।
हेयर स्टाइल में मॉडर्न के साथ एथनिक लुक चाहिए तो आप इस स्लीक लो गजरा बन हेयर स्टाइल को अनारकली और लहंगे के साथ कैरी कर सकती हैं।
अगर आपके बाल लंबे हैं और कुछ नया आजमाना है तो आपको इस तरह की मैसी वेवी पफ पोनीटेल जरूर ट्राई करना चाहिए। इसे आप कई रबरबैंड की मदद से आसानी से बना सकती हैं।