Raksha Bandhan 2024 पर बनाएं 7 Hair Styles, रग-रग में समां जाएगी रौनक
Other Lifestyle Aug 11 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
ट्रेंडी एसेसरीज बन हेयरस्टाइल
ट्रेडिशनल लुक को शानदार बनाने के लिए ज्यादातर महिलाएं जुड़ा बनाना पसंद करती हैं। ग्लैमरस दिखने के लिए आप बालों का बन बनाकर गजरा या कई ट्रेंडी एसेसरीज लगा सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
साउथ इंडियन ब्रेड
साड़ी के साथ लॉन्ग ऐसी ब्रेड को बेहद खूबसूरत गोल्डन परांदे के साथ टाय करें। साउथ इंडियन ब्रेड को हैवी या सिंपल सभी एथनिक वियर के साथ जरूर ट्राई कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
फ्रेंच ब्रेड विद कर्ल हेयरस्टाइल
सिंपल लुक कैरी करने के लिए आप अपने बालों को खुला करके कर्ल रख सकती हैं। या फिर हाफ बालों में एक्ट्रेस की तरह फ्रेंच ब्रेड बनाकर पार्टी लुक पा सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
मीडियम मैसी बन
सेलिब्रिटीज ट्रेडीशनल लुक के साथ मैसी बन हेयर स्टाइल कैरी करना पसंद करती हैं। इस लुक में जान्हवी ने एथनिक आउटफिट के साथ काफी सिंपल और बेहद खूबसूरत मैसी बन टाय किया है।
Image credits: social media
Hindi
साइड ट्विस्टेड ब्रेड
क्लीन हेयर स्टाइल चाहती हैं, तो ये सिंपल साइड ट्विस्टेड ब्रेड स्टाइल कर सकती हैं। ये एथनिक के लिए सबसे आसान और लुक में बेहद खूबसूरत बनाने वाली ट्रिक साबित हो सकती है।
Image credits: social media
Hindi
स्लीक लो गजरा बन
हेयर स्टाइल में मॉडर्न के साथ एथनिक लुक चाहिए तो आप इस स्लीक लो गजरा बन हेयर स्टाइल को अनारकली और लहंगे के साथ कैरी कर सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
मैसी वेवी पफ पोनीटेल
अगर आपके बाल लंबे हैं और कुछ नया आजमाना है तो आपको इस तरह की मैसी वेवी पफ पोनीटेल जरूर ट्राई करना चाहिए। इसे आप कई रबरबैंड की मदद से आसानी से बना सकती हैं।