Hindi

भाई-बहन में दंगल नहीं सब होगा मंगल! छोटी-बड़ी दीदी को दें 9 Sober Suit

Hindi

फ्लोरल प्रिंट कलीदार सूट

कुर्ती-पैंट की जगह एथनिक टच देने के लिए सलवार सूट बेस्ट ऑप्शन होते हैं। आप इस रक्षाबंधन पर अपनी बहन को फ्लोरल प्रिंट कलीदार सूट गिफ्ट कर सकते हैं। 

Image credits: Deepika singh/instagram
Hindi

थ्रेड वर्क कुर्ती-पैंट

थ्रेड वर्क वाले सलवार-सूट हमेशा फैशन में रहते हैं। आप इसमें दुपट्टा मिलवाकर ऐसा थ्रेड वर्क कुर्ती-पैंट सेट बनवा सकते हैं और इसे अपनी बहनों को गिफ्ट करें। 

Image credits: Deepika singh/instagram
Hindi

फ्रॉक कुर्ती और पैंट सेट

दीपिका का यह एथनिक लुक, मॉडर्न टच भी दे रहा है। आप इस तरह के फ्रॉक कुर्ती और पैंट सेट भी अपनी बड़ी और छोटी बहन को गिफ्ट कर सकते हैं। ये पहनने पर कमाल के लगते हैं। 

Image credits: Deepika singh/instagram
Hindi

गोटा पट्टी अनारकली सूट

पार्टी वियर और लाइट एंब्रायडरी में चाहिए तो ऐसे गोटा पट्टी अनारकली सूट भी ट्राई कर सकते हैं। फ्यूशिया और गोल्डन कॉम्बिनेशन में सूट स्ट्रेट पैंट्स के साथ काफी स्मार्ट लुक देते हैं।

Image credits: Deepika singh/instagram
Hindi

कंट्रास्ट दुपट्टा सूट

लेमन ग्रीन और ब्लू कलर के कॉम्बिनेशन में ऐसे कंट्रास्ट सूट हर लड़की को पसंद आते हैं। आप इस राखी पर अपनी बहन को ऐसा सूट गिफ्ट कर सकते हैं। 

Image credits: Deepika singh/instagram
Hindi

घेरदार कॉटन सलवार सूट

सबसे एवरग्रीन ऑप्शन की बात करें तो घेरदार कॉटन सलवार सूट भी बेहतरीन लगते हैं। आसमानी कलर के इस अनारकली शरारा सेट के साथ प्लेन दुपट्टा बहुत शालीन लुक क्रीएट कर रहा है।

Image credits: Deepika singh/instagram
Hindi

लखनवी शरारा सूट

ऐसा बेबी पिंक शरारा शरारा सेट न सिर्फ देखने में अच्छा लगता है, बल्कि लखनवी पैटर्न के चिकनकारी सूट पहनने में भी आरामदायक होते हैं।

Image credits: Deepika singh/instagram
Hindi

पोल्का प्रिंट जॉर्जेट सूट

सिंगल कलर शेड में आने वाले ऐसे थ्री पीस सूट भी मार्केट में खूब मिल रहे हैं। आप इस तरह का पोल्का प्रिंट जॉर्जेट सूट भी आजमा सकती हैं। ये आपको ट्रेडिशनल लुक देगा। 

Image credits: Deepika singh/instagram
Hindi

नायरा कट अनारकली सूट

दीपिका सिंह का ये धानी हरा अनारकली डे वेयर के लिए अच्छा ऑप्शन है। ये नायरा कट पैटर्न का सूट है इसे उन्होंने वाइट दुपट्टे के साथ पेयर किया है। 

Image credits: Deepika singh/instagram

School Teacher का बढ़ जाएगा मान, 15 Aug 2024 पर शान से चुनें 7 ब्लाउज

रग-रग से झलकेगी देशभक्ति,15 अगस्त पर नाखूनों में कराएं तिरंगा नेलआर्ट

रक्षाबंधन पर बनवाएं परफेक्ट कुर्ती: स्टिचिंग के 8 सीक्रेट टिप्स

Shakti Mohan के स्लिम फिट 9 Blouse Designs, पहनकर खिल उठेगा छरहरा बदन