कुर्ती-पैंट की जगह एथनिक टच देने के लिए सलवार सूट बेस्ट ऑप्शन होते हैं। आप इस रक्षाबंधन पर अपनी बहन को फ्लोरल प्रिंट कलीदार सूट गिफ्ट कर सकते हैं।
थ्रेड वर्क वाले सलवार-सूट हमेशा फैशन में रहते हैं। आप इसमें दुपट्टा मिलवाकर ऐसा थ्रेड वर्क कुर्ती-पैंट सेट बनवा सकते हैं और इसे अपनी बहनों को गिफ्ट करें।
दीपिका का यह एथनिक लुक, मॉडर्न टच भी दे रहा है। आप इस तरह के फ्रॉक कुर्ती और पैंट सेट भी अपनी बड़ी और छोटी बहन को गिफ्ट कर सकते हैं। ये पहनने पर कमाल के लगते हैं।
पार्टी वियर और लाइट एंब्रायडरी में चाहिए तो ऐसे गोटा पट्टी अनारकली सूट भी ट्राई कर सकते हैं। फ्यूशिया और गोल्डन कॉम्बिनेशन में सूट स्ट्रेट पैंट्स के साथ काफी स्मार्ट लुक देते हैं।
लेमन ग्रीन और ब्लू कलर के कॉम्बिनेशन में ऐसे कंट्रास्ट सूट हर लड़की को पसंद आते हैं। आप इस राखी पर अपनी बहन को ऐसा सूट गिफ्ट कर सकते हैं।
सबसे एवरग्रीन ऑप्शन की बात करें तो घेरदार कॉटन सलवार सूट भी बेहतरीन लगते हैं। आसमानी कलर के इस अनारकली शरारा सेट के साथ प्लेन दुपट्टा बहुत शालीन लुक क्रीएट कर रहा है।
ऐसा बेबी पिंक शरारा शरारा सेट न सिर्फ देखने में अच्छा लगता है, बल्कि लखनवी पैटर्न के चिकनकारी सूट पहनने में भी आरामदायक होते हैं।
सिंगल कलर शेड में आने वाले ऐसे थ्री पीस सूट भी मार्केट में खूब मिल रहे हैं। आप इस तरह का पोल्का प्रिंट जॉर्जेट सूट भी आजमा सकती हैं। ये आपको ट्रेडिशनल लुक देगा।
दीपिका सिंह का ये धानी हरा अनारकली डे वेयर के लिए अच्छा ऑप्शन है। ये नायरा कट पैटर्न का सूट है इसे उन्होंने वाइट दुपट्टे के साथ पेयर किया है।