Hindi

रक्षाबंधन पर बनवाएं परफेक्ट कुर्ती: स्टिचिंग के 8 सीक्रेट टिप्स

Hindi

सही फैब्रिक का चुनाव

जब आप रक्षाबंधन के लिए कुर्ती स्टिच करवाने जाए, तो ध्यान रखें कि कुर्ती का फैब्रिक ऐसा होना चाहिए जो आप इस मौसम में पहन सकें। आप कॉटन, लिनन, शिफॉन-जॉर्जेट का मटेरियल चुन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

धोकर स्टिच करवाएं कुर्ती

जी हां, कॉटन का फैब्रिक धुलने के बाद श्रिंक होता है। ऐसे में कुर्ती बनवाने से पहले अपने कपड़े को अच्छी तरह से पानी से धो लें। उसके बाद इसे स्टिच करवाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

पहले से ही डिजाइन फाइनल करें

अगर आप ट्रेलर के पास जाकर अपनी कुर्ती के डिजाइन को लेकर कन्फ्यूज नहीं होना चाहती हैं, तो आप पहले से ही अपनी कुर्ती की डिजाइन को सिलेक्ट करके रखें और उसी के अनुसार कपड़ा खरीदें।

Image credits: Instagram
Hindi

टेलर को सही तरीके से अपनी बात समझाएं

जब आप टेलर के पास कुर्ती स्टिच कराने जाए तो अपनी एक्सपेक्टेशन को साफ-साफ टेलर को बताएं कि आपको किस तरह की डिजाइन और फिट चाहिए।

Image credits: Instagram
Hindi

लेंथ और फिटिंग का ध्यान रखें

आप अपनी हाइट और बॉडी के अनुसार अपने कुर्ती की लेंथ और फिट का ध्यान रखें। आप अपनी कुर्ती को शॉर्ट, मीडियम या लॉन्ग रखवा सकते हैं और इसे लूज, सेमी फिटेड या फिटेड बनवा सकते हैं।

Image credits: facebook
Hindi

मेजरमेंट है सबसे ज्यादा जरूरी

कुर्ती के लिए सही मेजरमेंट होना सबसे ज्यादा जरूरी है। आप या तो अपनी कोई परफेक्ट फिटिंग की कुर्ती टेलर के पास लेकर जाएं या फिर परफेक्ट मेजरमेंट अपने टेलर को दें।

Image credits: Pinterest
Hindi

मार्जिन रखना है जरूरी

जब भी आप कोई कुर्ती बनवाएं तो टेलर को यह जरूर कहें कि आपका कुर्ती के किनारों में मार्जिन जरूर छोड़े, क्योंकि बाद में आप कुर्ती को आसानी से एडजस्ट कर सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

कुर्ती को इंटरलॉकिंग करना ना भूलें

अगर आप चाहते हैं कि आपका कुर्ता परफेक्ट फिटिंग का लगे, तो कुर्ती में फिनिशिंग के लिए इंटरलॉकिंग जरूर करवाएं। इससे कोई भी धागा बाहर खिचेगा नहीं और कुर्ती उधडे़गी भी नहीं।

Image Credits: Instagram