Hindi

Shakti Mohan के स्लिम फिट 9 Blouse Designs, पहनकर खिल उठेगा छरहरा बदन

Hindi

फ्लोरल पफ फुल स्लीव ब्लाउज

अगर आप अपने लुक को खास बनाना चाहती हैं तो इस तरह का फ्लोरल पफ फुल स्लीव ब्लाउज डिजाइन स्टाइल करा सकती हैं। इसमें बंद गला पैटर्न बहुत स्टनिंग लगते हैं।

Image credits: Shakti Mohan/instagram
Hindi

प्लंजिंग नेक डोरी ब्लाउज

आप शक्ति की तरह ही प्लंजिंग नेक डोरी ब्लाउज डिजाइन कैरी कर सकती हैं। एक्ट्रेस का ये लुक काफी स्टाइलिश लुक दे रहा है।

Image credits: Shakti Mohan/instagram
Hindi

डीप वीनेक ब्लाउज डिजाइन

शक्ति मोहन का ये डीप वीनेक ब्लाउज डिजाइन आपके लुक में हॉटनेस का तड़का लगा देगा। ऐसे पैटर्न फिलहाल काफी ट्रेंड में चल रहे हैं।

Image credits: Shakti Mohan/instagram
Hindi

फुल स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन

शक्ति मोहन का ये फुल स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन आपके लुक में हॉटनेस का तड़का लगा देगा। इसकी आउटलाइन को जिक जैक पैटर्न में बनवाकर स्टनिंग लुक क्रिएट करें। 

Image credits: Shakti Mohan/instagram
Hindi

सेमी स्लीव वी ब्लाउज

अपने लुक में बोल्डनेस का तड़का लगाने के लिए वी शेप ब्लाउज डिजाइन स्टाइल कर सकती हैं। साड़ी और लहंगा के साथ ये ब्लाउज शानदार लुक देगा।

Image credits: Shakti Mohan/instagram
Hindi

कट स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन

आप कट स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन भी स्टाइल कर सकती हैं। साड़ी या फिर लहंगे के साथ ऐसे क्लीवेज फ्लॉन्ट नेक को पेयर कर सकती हैं।

Image credits: Shakti Mohan/instagram
Hindi

हॉल्टर नेक रैप ब्लाउज

मॉडर्न लुक क्रिएट करना है तो आप इस तरह का बोल्ड हॉल्टर नेक रैप ब्लाउज बनवा सकती हैं। ये साड़ी, लहंगा से लेकर स्कर्ट तक पर खूब खिलते हैं। 

Image credits: Shakti Mohan/instagram
Hindi

स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज

लहंगे पर कुछ ट्रेडिशनल पैटर्न पहनने का मन है तो आप इस तरह का स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज बनवा सकती हैं। ये देखने में बहुत ही सोबर लुक देते हैं। 

Image credits: Shakti Mohan/instagram

15 अगस्त पर पहनें टीना दत्ता सी 10 चिकनकारी कुर्ती,दिखेंगी प्यारी-नारी

रिमझिम गिरे सावन में बदन जाएगा खिल, पहनें ये 8 फ्लोरल ऑर्गेंजा साड़ी

पिया का खूब जलेगा जिया! मायके में जाकर पहनें ऐसे 8 Blouse Neck Designs

लुट-पुट जाएंगे लड़कों के दिल, 34 में पहनें Sonam Bajwa से 10 New Suits