Hindi

पिया का खूब जलेगा जिया! मायके में जाकर पहनें ऐसे 8 Blouse Neck Designs

Hindi

स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज

सबसे हिट और पॉपुलर में से एक स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज है। इसे आप स्ट्रैप ब्लाउज में स्टिच करवाते हुए अपनी सिंपल सी कॉटन की साड़ी को भी स्टाइलिश लुक दे सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

वाइड स्क्वेर नेकलाइन

ब्लाउज का डिजाइन वाइड स्क्वेर शेप में रहेगा। चाहे तो स्ट्रैप, स्लीवलेस या फिर हाफ स्लीव्स डिजाइन के साथ ब्लाउज में स्टिच करवा सकती हैं। ब्लाउज की लेंथ जस्ट बिलो द बस्ट होती है।

Image credits: Instagram
Hindi

बोट नेकलाइन ब्लाउज

इस नेकलाइन का नाम आपने भले ही कम सुना हो, लेकिन ज्यादातर महिलाएं इसी डिजाइन के ब्लाउज स्टिच करवाती हैं। ये सिंपल और डीसेंट लगते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

प्लंजिंग नेकलाइन

अगर आप बोल्ड लुक बेहद पसंद करती हैं या फिर जो डीप कट नेकलाइन से हिचकिचाती नहीं हैं, तो इस बार प्लंजिंग नेकलाइन कट की चोली या ब्लाउज को ट्राई करें। 

Image credits: pinterest
Hindi

हॉल्टर नेकलाइन ब्लाउज

आप अपने कंफर्ट के हिसाब से हॉल्टर नेकलाइन ब्लाउज चुन सकती हैं। इसे स्टिच करवाने के बाद ट्राई जरूर करें, क्योंकि यह रिस्की डिजाइन की कैटगरी में आता है।

Image credits: instagram
Hindi

डीप वी नेक ब्लाउज

आप डीप वी नेक ब्लाउज को चाहे तो हाफ स्लीव्स, स्लीवलेस, फुल स्लीव्स जैसी किसी भी स्टाइल में स्टिच करवा सकती हैं। इन सभी में वी नेकलाइन बहुत अच्छी लगेगी और आपको ग्लैमरस लुक देगी।

Image credits: Instagram
Hindi

स्ट्रैपलेस ब्लाउज डिजाइन

आजकल स्ट्रैपलेस ब्लाउज का फैशन काफी पॉपुलर है। इसे लहंगे के साथ ही साड़ी के संग भी पहना जा सकता है। इस तरह के ब्लाउज में ज्यादातर स्वीटहार्ट या फिर स्ट्रेटकट नेकलाइन रखते हैं।

Image credits: Shama Sikander/instagram
Hindi

कीहोल नेकलाइन ब्लाउज

आप नई नेकलाइन में थोड़ा सा चेंज करवाते हुए इसमें बीच में की-होल डिजाइन ऐड करवा सकती हैं। इस तरह के प्लेन ब्लाउज भी स्टिच करवाएंगी, तो भी वह अच्छा ही लगेगा।

Image Credits: pinterest