सबसे हिट और पॉपुलर में से एक स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज है। इसे आप स्ट्रैप ब्लाउज में स्टिच करवाते हुए अपनी सिंपल सी कॉटन की साड़ी को भी स्टाइलिश लुक दे सकती हैं।
ब्लाउज का डिजाइन वाइड स्क्वेर शेप में रहेगा। चाहे तो स्ट्रैप, स्लीवलेस या फिर हाफ स्लीव्स डिजाइन के साथ ब्लाउज में स्टिच करवा सकती हैं। ब्लाउज की लेंथ जस्ट बिलो द बस्ट होती है।
इस नेकलाइन का नाम आपने भले ही कम सुना हो, लेकिन ज्यादातर महिलाएं इसी डिजाइन के ब्लाउज स्टिच करवाती हैं। ये सिंपल और डीसेंट लगते हैं।
अगर आप बोल्ड लुक बेहद पसंद करती हैं या फिर जो डीप कट नेकलाइन से हिचकिचाती नहीं हैं, तो इस बार प्लंजिंग नेकलाइन कट की चोली या ब्लाउज को ट्राई करें।
आप अपने कंफर्ट के हिसाब से हॉल्टर नेकलाइन ब्लाउज चुन सकती हैं। इसे स्टिच करवाने के बाद ट्राई जरूर करें, क्योंकि यह रिस्की डिजाइन की कैटगरी में आता है।
आप डीप वी नेक ब्लाउज को चाहे तो हाफ स्लीव्स, स्लीवलेस, फुल स्लीव्स जैसी किसी भी स्टाइल में स्टिच करवा सकती हैं। इन सभी में वी नेकलाइन बहुत अच्छी लगेगी और आपको ग्लैमरस लुक देगी।
आजकल स्ट्रैपलेस ब्लाउज का फैशन काफी पॉपुलर है। इसे लहंगे के साथ ही साड़ी के संग भी पहना जा सकता है। इस तरह के ब्लाउज में ज्यादातर स्वीटहार्ट या फिर स्ट्रेटकट नेकलाइन रखते हैं।
आप नई नेकलाइन में थोड़ा सा चेंज करवाते हुए इसमें बीच में की-होल डिजाइन ऐड करवा सकती हैं। इस तरह के प्लेन ब्लाउज भी स्टिच करवाएंगी, तो भी वह अच्छा ही लगेगा।