इस प्रिंटेड चूड़ीदार पंजाबी सूट लुक में सोनम बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। आप भी इस तरह के सूट को रेडीमेड बाजार से जाकर ले सकती हैं। साथ में ज्वेलरी के अलग-अलग डिजाइन ऐड करें।
इस वेलवेट सूट में नेकलाइन और हेमलाइन और दुपट्टे पर एम्ब्राइडरी वर्क किया गया है। आप चाहें तो ऐसे सूट को ट्राई कर सकती हैं। इस तरह के सूट आपको मार्केट में रेडीमेड भी मिल जाएंगे।
अगर आप फुलकारी या गोटा वर्क के अलावा कोई और एम्ब्राइडरी वर्क के सूट को स्टाइल करना चाहती हैं, तो कश्मीरी एम्ब्राइडरी वर्क सूट को स्टाइल करें। ऐसे सूट सिंपल और एलीगेंट लगते हैं।
आप कपड़ा लेकर इस तरह का प्रिंटेड कफ्तान पैटर्न सूट तैयार करा सकती हैं। ऐसे सूट आपको मार्केट से लेने पर 2,000 से 3,000 रुपये में मिल जाएगा। स्लीव्स पर झालक का डिजाइन बनाया गया है।
सोनम के इस पटियाला सूट को टिश्यू और मोगा सिल्क से तैयार किया गया है। इसमें फूल प्रिंट के डिजाइन को क्रिएट किया गया है। स्लीव्स और दुपट्टे की किनारी को गोटे से सजाया गया है।
सोनम बाजवा का ये पंजाबी धोती कुर्ती सेट भी अच्छा लग रहा है। इसमें बनारसी फैब्रिक से कुर्ती तैयार की गई है और साथ में पंजाबी धोती तैयार की गई है।
कुछ यूनिक पैटर्न ट्राई करने की चाहत है तो इस बार आप पटियाला कुर्ती विद स्ट्रैट सलवार जरूर आजमाएं। ऐसी कई खूबसूरत वैरायटी आपको मिल जाएगा और इससे लुक भी सबसे अलग लगेगा।
अगर आपको ट्रेडिशनल लुक में वेस्टर्न ऐड करना है, तो इसके लिए आप धोती स्टाइल सूट सेट को वियर कर सकती हैं। चाहें तो ऊपर हैवी वर्क भी करवा सकती हैं और नीचे धोती पेयर करें।
लॉन्ग लेंथ में अगर आप सलवार सूट पहनना पसंद करती हैं तो आपको इस तरह के स्ट्रैट लेंथ पोल्का सूट आजमाने चाहिए। इसे स्लीवलेस पैटर्न में लटकन के साथ डिजाइनर लुक में बनवाएं।