लुट-पुट जाएंगे लड़कों के दिल, 34 में पहनें Sonam Bajwa से 10 New Suits
Hindi

लुट-पुट जाएंगे लड़कों के दिल, 34 में पहनें Sonam Bajwa से 10 New Suits

प्रिंटेड चूड़ीदार पंजाबी सूट
Hindi

प्रिंटेड चूड़ीदार पंजाबी सूट

इस प्रिंटेड चूड़ीदार पंजाबी सूट लुक में सोनम बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। आप भी इस तरह के सूट को रेडीमेड बाजार से जाकर ले सकती हैं। साथ में ज्वेलरी के अलग-अलग डिजाइन ऐड करें।

Image credits: Sonam Bajwa/instagram
बॉर्डर वर्क वेलवेट सूट
Hindi

बॉर्डर वर्क वेलवेट सूट

इस वेलवेट सूट में नेकलाइन और हेमलाइन और दुपट्टे पर एम्ब्राइडरी वर्क किया गया है। आप चाहें तो ऐसे सूट को ट्राई कर सकती हैं। इस तरह के सूट आपको मार्केट में रेडीमेड भी मिल जाएंगे।

Image credits: Sonam Bajwa/instagram
कश्मीरी एम्ब्राइडरी वर्क सूट सेट
Hindi

कश्मीरी एम्ब्राइडरी वर्क सूट सेट

अगर आप फुलकारी या गोटा वर्क के अलावा कोई और एम्ब्राइडरी वर्क के सूट को स्टाइल करना चाहती हैं, तो कश्मीरी एम्ब्राइडरी वर्क सूट को स्टाइल करें। ऐसे सूट सिंपल और एलीगेंट लगते हैं।

Image credits: Sonam Bajwa/instagram
Hindi

प्रिंटेड कफ्तान पैटर्न सूट

आप कपड़ा लेकर इस तरह का प्रिंटेड कफ्तान पैटर्न सूट तैयार करा सकती हैं। ऐसे सूट आपको मार्केट से लेने पर 2,000 से 3,000 रुपये में मिल जाएगा। स्लीव्स पर झालक का डिजाइन बनाया गया है।

Image credits: Sonam Bajwa/instagram
Hindi

मोगा सिल्क पटियाला सूट

सोनम के इस पटियाला सूट को टिश्यू और मोगा सिल्क से तैयार किया गया है। इसमें फूल प्रिंट के डिजाइन को क्रिएट किया गया है। स्लीव्स और दुपट्टे की किनारी को गोटे से सजाया गया है। 

Image credits: Sonam Bajwa/instagram
Hindi

पंजाबी धोती कुर्ती सेट

सोनम बाजवा का ये पंजाबी धोती कुर्ती सेट भी अच्छा लग रहा है। इसमें बनारसी फैब्रिक से कुर्ती तैयार की गई है और साथ में पंजाबी धोती तैयार की गई है। 

Image credits: Sonam Bajwa/instagram
Hindi

पटियाला कुर्ती विद स्ट्रैट सलवार

कुछ यूनिक पैटर्न ट्राई करने की चाहत है तो इस बार आप पटियाला कुर्ती विद स्ट्रैट सलवार जरूर आजमाएं। ऐसी कई खूबसूरत वैरायटी आपको मिल जाएगा और इससे लुक भी सबसे अलग लगेगा।

Image credits: Sonam Bajwa/instagram
Hindi

धोती स्टाइल सूट सेट

अगर आपको ट्रेडिशनल लुक में वेस्टर्न ऐड करना है, तो इसके लिए आप धोती स्टाइल सूट सेट को वियर कर सकती हैं। चाहें तो ऊपर हैवी वर्क भी करवा सकती हैं और नीचे धोती पेयर करें।

Image credits: Sonam Bajwa/instagram
Hindi

स्ट्रैट लेंथ पोल्का सूट

लॉन्ग लेंथ में अगर आप सलवार सूट पहनना पसंद करती हैं तो आपको इस तरह के स्ट्रैट लेंथ पोल्का सूट आजमाने चाहिए। इसे स्लीवलेस पैटर्न में लटकन के साथ डिजाइनर लुक में बनवाएं। 

Image credits: Sonam Bajwa/instagram

BF की 'हिल जाएगी लाइफ', जब चुनेंगी Kusha Kapila सी 7 ब्लाउज

हरी-भरी बनकर निकलीं Deepika Padukone, Sawan में यूं किया लाखों का फैशन

साड़ी-सूट की नई वैरायटी, Sobhita Dhulipala के कॉपी करें 8 Designs Idea

पड़ोसन की सास भी करेगी तारीफ, पहनें Samantha Ruth सी 10 Saree Designs