Hindi

पड़ोसन की सास भी करेगी तारीफ, पहनें Samantha Ruth सी 10 Saree Designs

Hindi

प्लेन पिंक साड़ी विद कैप

इस पिंक कलर की सिंपल साड़ी में सामंथा काफी ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं। एक्ट्रेस ने साड़ी के साथ लॉन्ग कैप पहनकर पूरे लुक को क्लासी बना दिया है।

Image credits: insta-samantharuthprabhuoffl
Hindi

फ्लोरल ऑर्गेंजा साड़ी

सामंथा प्रभू के पास ऑर्गेंजा साड़ी का काफी शानदार कलेक्शन है। आप भी उनकी तरह ऐसी रेड शेड में फ्लोरल प्रिंट वाले लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Samantha Ruth/instagram
Hindi

ब्लैक एंड वाइट प्रिंट साड़ी

इस ब्लैक कलर की सिंपल साड़ी में भी सामंथा काफी ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं। एक्ट्रेस की ये साड़ी ब्लैक एंड वाइट शेड में है। जो कि बहुत कमाल लग रही है।

Image credits: Samantha Ruth/instagram
Hindi

जरी वर्क बॉर्डर साड़ी

नेवी ब्लू कलर की इस हैवी जरी वर्क बॉर्डर साड़ी में समंथा काफी ग्रेसफुल लग रही हैं। साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने कट स्लीव ब्लाउज कैरी किया है।

Image credits: Samantha Ruth/instagram
Hindi

लाइट वेट लहरिया शेड साड़ी

काफी ज्यादा क्लासी लुक चाहिए तो आप इस तरह की लाइट वेट लहरिया शेड साड़ी चुनें। इस तरह की साड़ी के साथ आप कई सिंगल शेड के ब्लाउज पेयर कर सकते हैं। 

Image credits: Samantha Ruth/instagram
Hindi

पल्लू वर्क गोल्डन साड़ी

मैटलिक शेड साड़ी ट्राई करना चाहती हैं तो आप इस तरह की पल्लू वर्क गोल्डन साड़ी चूज कर सकती हैं। सिल्क से लेकर कांजीवरम में आपको ऐसे डिजाइनर पैटर्न मिल जाएंगे।

Image credits: Samantha Ruth/instagram
Hindi

हाई स्लिट रेडी टू वियर साड़ी

खुद को कैसे स्टाइलिश दिखाना हैं इसके लिए आप एक्ट्रेस के इस हाई स्लिट रेडी टू वियर साड़ी लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। ऐसी साड़ी आपको मॉडर्न लुक देने में मदद करेगी। 

Image credits: Instagram
Hindi

आइवरी जॉर्जेट साड़ी

सामंथा रुथ प्रभु इस आइवरी जॉर्जेट साड़ी में बेहद क्लासी और एलीगेंट लग रही हैं। इस तरह की साड़ी किसी फंक्शन या पार्टी में जाने के लिए एकदम परफेक्ट है।

Image credits: insta-samantharuthprabhuoffl
Hindi

एंब्रायडरी साड़ी डिजाइन

सामंथा प्रभू के पास पेस्टल शेड साड़ी का काफी शानदार कलेक्शन है। आप भी उनके इस एंब्रायडरी साड़ी लुक को कैरी कर सकती हैं। ये हर लड़की का लुक बदल देगी।

Image credits: Samantha Ruth/instagram

रक्षाबंधन पर पड़ोस के भैया भी लेंगे बलैया, पहनें Jannat की तरह 8 सूट

नाग वाकई दूध पीते हैं? Nag Panchami 2024 पर जानें सच्चाई

तापसी पन्नू ने साड़ी को दिया यूनिक स्टाइल, लुक देख कहेंगे -वाह हसीना

Hansika के 8 बैक ब्लाउज डिजाइन है HOT, पहनते ही लट्टू हो जाएंगे मुंडे