Hindi

नाग वाकई दूध पीते हैं? Nag Panchami 2024 पर जानें सच्चाई

Hindi

नाग को दूध पिलाना शुभ?

9 अगस्त को दुनियाभर में नाग पंचमी मनाई जा रही है। इस दिन ऐसा कहा जाता है कि नाग देवता को दूध पिलाना शुभ माना जाता है। लेकिन क्या वाकई नाग दूध पीते हैं।

Image credits: iSTOCK
Hindi

दूध चढ़ाने की प्रथा

नागों को दूध चढ़ाने की यह प्रथा विशेष रूप से नाग पंचमी के अवसर पर होती है, जहां लोग दूध का कटोरा नाग के बिल के पास रख देते हैं। यह धार्मिक क्रिया, आस्था और परंपरा पर आधारित है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

वैज्ञानिक रूप से सत्य नहीं

मिथक और लोककथाओं में नागों के बारे में कई कहानियां हैं, जिनमें से कुछ में यह भी कहा गया है कि नाग दूध पीते हैं, लेकिन यह वैज्ञानिक रूप से सत्य नहीं है। 

Image credits: iSTOCK
Hindi

लैक्टोज फ्रेंडली नहीं सांप

सांपों का पाचन तंत्र दूध को पचाने के लिए अनुकूलित नहीं होता है, और उनके शरीर में आवश्यक एंजाइम नहीं होते जो लैक्टोज (दूध में पाया जाने वाला शुगर) को पचाने में मदद कर सकें।

Image credits: iSTOCK
Hindi

जब सांपों को दूध पीते देखा

कुछ मामलों में, सांपों को दूध पीते हुए देखा जा सकता है, लेकिन यह दुर्लभ है और आमतौर पर तब होता है जब सांपों को पानी की कमी होती है और वे प्यास से मजबूर होकर दूध का पीते हैं।

Image credits: iSTOCK
Hindi

कैसे हुई दूध की शुरुआत

नागों को दूध पिलाने की प्रथा की शुरुआत धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक मान्यताओं के मिश्रण से हुई लगती है। यह परंपरा लोककथाओं और समाज में फैले अंधविश्वासों के प्रभाव का परिणाम है।

Image credits: iSTOCK

तापसी पन्नू ने साड़ी को दिया यूनिक स्टाइल, लुक देख कहेंगे -वाह हसीना

Hansika के 8 बैक ब्लाउज डिजाइन है HOT, पहनते ही लट्टू हो जाएंगे मुंडे

ब्लाउज हुआ पुराना! तापसी पन्नू की तरह साड़ी पर पहनें ये 8 टी-शर्ट

मुड़ मुड़ कर देखेंगे मुंडे जब वीकेंड पार्टी में पहन जाएंगी 8 रैप ड्रेस