Hindi

Hansika के 8 बैक ब्लाउज डिजाइन है HOT, पहनते ही लट्टू हो जाएंगे मुंडे

Hindi

33 की हुईं हंसिका

हंसिका मोटवानी 9 अगस्त को अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर हम अदाकारा के 8 ब्लाउज डिजाइन दिखाने जा रहे हैं जिसका बैक डिजाइन कमाल का है।

Image credits: insta-ihansika
Hindi

बैकलेस स्ट्रैप्स ब्लाउज

हंसिका मोटवानी ने फुल बैकलेस ब्लाउज पहना है। सपोर्ट के लिए नीचे सिर्फ स्ट्रैप्स लगाकर हुक दिया गया है। इस तरह के ब्लाउज डिजाइन काफी बोल्ड लुक क्रिएट करता है।

Image credits: insta-ihansika
Hindi

डोरी ब्लाउज डिजाइन

हंसिका मोटवानी के इस ब्लाउज को बैलेस रखते हुए डोरी से ऊपर और नीचे बांधा गया है। बैक डोरी ब्लाउज का ट्रेंड हमेशा से कायम है। साड़ी के साथ यह काफी सेक्सी लगता है।

Image credits: insta-ihansika
Hindi

हैवी वर्क बैकलेस ब्लाउज

राउंड कट देते हुए बैकलेस ब्लाउज डिजाइन में हंसिका सिजलिंग लुक दे रही हैं।  ब्लाउज पर जरी और सितारों का काम किया गया है। लहंगा पर भी आप इसतरह का ब्लाउज पहन सकती हैं।

Image credits: insta-ihansika
Hindi

वी एंड कटआउट बैकेलस ब्लाउज डिजाइन

साउथ के इस खूबसूरत एक्ट्रेस के बैक ब्लाउज को दो पैटर्न में बनाया गया है। कट देते हुए नीचे से वी शेप दिया गया है। इस तरह का ब्लाउज डिजाइन आप टेलर से बनवा सकती हैं। जो यूनिक लगेगा।

Image credits: insta-ihansika
Hindi

फुल बैक ब्लाउज डिजाइन

स्लीवलेस पैटर्न में बने फुल बैक ब्लाउज डिजाइन काफी क्लासिक लुक देता है। इस तरह के ब्लाउज को कोई भी आसानी से पहन सकती है। ऑफिस में या इवेंट में इसे ट्राई क सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मोती डोरी ब्लाउज डिजाइन

व्हाइट कलर के ब्लाउज डिजाइन में हंसिका हुस्न परी लग रही हैं। बैकलेस ब्लाउज के नीचे लटकन लगाया गया है। ऊपर मोतियों को डोरी से जोड़कर बनाया गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

डीप बैकलेस ब्लाउज डिजाइन

अब भला इस ब्लाउज के बैक को देखकर कौन नहीं फिसल जाएगा। डीप बैकलेस ब्लाउज डिजाइन को आप तभी पहनें जब कंफर्टेबल हों। यह काफी हॉटी लुक देता है।

Image credits: Instagram

ब्लाउज हुआ पुराना! तापसी पन्नू की तरह साड़ी पर पहनें ये 8 टी-शर्ट

मुड़ मुड़ कर देखेंगे मुंडे जब वीकेंड पार्टी में पहन जाएंगी 8 रैप ड्रेस

Happy Nag Panchami 2024:नाग देवता का मिलेगा आशीर्वाद, भेजें बधाई संदेश

50+ में भी निगाहों से चुराएंगी चैन, चुनें रेखा सी टिशू -कांजीवरम साड़ी