हंसिका मोटवानी 9 अगस्त को अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर हम अदाकारा के 8 ब्लाउज डिजाइन दिखाने जा रहे हैं जिसका बैक डिजाइन कमाल का है।
हंसिका मोटवानी ने फुल बैकलेस ब्लाउज पहना है। सपोर्ट के लिए नीचे सिर्फ स्ट्रैप्स लगाकर हुक दिया गया है। इस तरह के ब्लाउज डिजाइन काफी बोल्ड लुक क्रिएट करता है।
हंसिका मोटवानी के इस ब्लाउज को बैलेस रखते हुए डोरी से ऊपर और नीचे बांधा गया है। बैक डोरी ब्लाउज का ट्रेंड हमेशा से कायम है। साड़ी के साथ यह काफी सेक्सी लगता है।
राउंड कट देते हुए बैकलेस ब्लाउज डिजाइन में हंसिका सिजलिंग लुक दे रही हैं। ब्लाउज पर जरी और सितारों का काम किया गया है। लहंगा पर भी आप इसतरह का ब्लाउज पहन सकती हैं।
साउथ के इस खूबसूरत एक्ट्रेस के बैक ब्लाउज को दो पैटर्न में बनाया गया है। कट देते हुए नीचे से वी शेप दिया गया है। इस तरह का ब्लाउज डिजाइन आप टेलर से बनवा सकती हैं। जो यूनिक लगेगा।
स्लीवलेस पैटर्न में बने फुल बैक ब्लाउज डिजाइन काफी क्लासिक लुक देता है। इस तरह के ब्लाउज को कोई भी आसानी से पहन सकती है। ऑफिस में या इवेंट में इसे ट्राई क सकती हैं।
व्हाइट कलर के ब्लाउज डिजाइन में हंसिका हुस्न परी लग रही हैं। बैकलेस ब्लाउज के नीचे लटकन लगाया गया है। ऊपर मोतियों को डोरी से जोड़कर बनाया गया है।
अब भला इस ब्लाउज के बैक को देखकर कौन नहीं फिसल जाएगा। डीप बैकलेस ब्लाउज डिजाइन को आप तभी पहनें जब कंफर्टेबल हों। यह काफी हॉटी लुक देता है।