Hindi

50+ में भी निगाहों से चुराएंगी चैन, चुनें रेखा सी टिशू -कांजीवरम साड़ी

Hindi

कस्टम मेड साड़ी में रेखा

एवरग्रीन ब्यूटी रेखा ने कस्टम मेड साड़ी पहन रखी है। जिसें मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है। यह साड़ी हाथ से बुना गया है और जिस पर जरी का काम किया गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

रेखा का जानलेवा अंदाज

ग्रे हैंडलूम टिशू साड़ी पर लाइनिंग डिजाइन बनाया गया है। फुल स्लीव्स ब्लाउज में रेखा की खूबसूरती से नजर नहीं हट रही है। डार्क लिपस्टिक और कजरारी आंखें लोगों का चैन चुरा रही है। 

Image credits: Instagram
Hindi

कांजीवरम साड़ी में रेखा

यहां रेखा के दो कांजीवरम साड़ी लुक दिखाए गए हैं। जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही हैं। 69 साल के रेखा पर ब्लू विद गोल्डन और ऑफ व्हाइट गोल्डन कांजीवरम साड़ी क्लासिक लुक दे रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड गोल्डन शेड्स कांजीवरम साड़ी

बढ़ती उम्र में कयामत कैसे ढाहना है वो कोई रेखा से सीखे। एवरग्रीन ब्यूटी रेड गोल्डन शेड्स कांजीवरम साड़ी में ट्रेडिशनल लुक दे रही हैं। आप भी इसतरह की साड़ी को रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

गोल्डन ग्रीन शेड्स कांजीवरम साड़ी

कांजीवरम साड़ी में रॉयल लुक पाना है तो आप रेखा के इस साड़ी को चुरा सकती हैं। गोल्डन ग्रीन शेड्स साड़ी के साथ उन्होंने ब्लू फुल स्लीव्स ब्लाुज पहना है जो शानदार लुक दे रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

मेटैलिक कलर प्लेन टिशू साड़ी

रेखा का यह लुक कयामत लग रहा है। ब्लैक शेड्स समेटे मेटैलिक कलर के प्लेन टिशू साड़ी में वो शानदार लग रही है। चश्मा उनके पूरे लुक पर चार चांद लगा रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन कांजीवरम साड़ी

रेखा गोल्डन कांजीवरम साड़ी में क्लासिक लुक दे रही हैं।इस तरह की साड़ी आप कल्चरल प्रोग्राम या पर्व त्योहार में कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram

उमस में मिलेगा मखमली एहसास,राखी पर पहनें ये 8 झीनी साड़ी

तन की शोभा देख मचल जाएगा मन, पहनें शोभिता धुलिपाला सी 8 ब्लाउज

रक्षाबंधन पर सिंपल साड़ी की शोभा बढ़ाएंगे ये 8 पेप्लम ब्लाउज डिजाइन

Gen Z के लिए सबसे 8 ट्रेंडी सूट डिजाइन, अविका गौर से करें कॉपी