उमस में मिलेगा मखमली एहसास,राखी पर पहनें ये 8 झीनी साड़ी
Other Lifestyle Aug 08 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
शिफॉन की साड़ी
शिफॉन की साड़ी क्लासिक लुक के साथ-साथ कंफर्टेबल रहता है। ट्रांसपेरेंट और लाइट वेट क्लॉथ खूबसूरती के साथ स्टाइल किया जाता है। आप भी इस कलर की साड़ी राखी पर रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: our own
Hindi
ब्लैक क्रेप साड़ी
हल्के वेट और फैब्रिक वाली ब्लैक क्रेप साड़ी काफी सुंदर लगती है। लोट्स हैंड प्रिंट से सजे इस तरह की साड़ी को आप किसी भी ओकेजन के लिए चुन सकती हैं।
Image credits: our own
Hindi
लिनन साड़ी
लिनन साड़ी काफी हल्का होता है। हैडलूम की साड़ी स्टाइलिश और कंफर्टेबल लुक देता है। आप रक्षाबंधन पर आप इस तरह की साड़ी पहनकर भैया का प्यार पा सकती हैं।
Image credits: linenworldonline
Hindi
ऑर्गेंजा साड़ी
ब्लू कलर के ऑर्गेंजा साड़ी में एक्ट्रेस सिजलिंग लुक दे रही हैं। इस तरह की झीनी साड़ी बॉडी पर किसी भी तरह के हैवीनेस का एहसास नहीं होने देती है।
Image credits: Ishita Dutta/instagram
Hindi
ट्यूल साड़ी
ग्रीन कलर के साड़ी पर खूबसूरत कढ़ाई किसी का भी दिल जीत सकती है। ट्यूल साड़ी आम साड़ियों से थोड़ी महंगी आती है। लेकिन खास ओकेजन के लिए इसे चुन सकती हैं।
Image credits: Rashmika Mandanna/instagram
Hindi
येलो भगवा शिफॉन साड़ी
टीवी की पार्वती की तरह आप इस तरह की साड़ी भी रिक्रिएट कर सकती हैं। येलो और भगवा कलर में बने इस साड़ी को आप काफी कम कीमत पर खऱीद सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
पैरेट ग्रीन शिफॉन साड़ी
पैरेट ग्रीन शिफॉन की साड़ी में भाग्यश्री कमाल की हसीन लग रही हैं। साड़ी के बॉर्डर पर लेस का काम किया गया है। इस तरह की साड़ी आपको 2000 रुपए के नीचे मिल जाएगी।