Hindi

रक्षाबंधन पर सिंपल साड़ी की शोभा बढ़ाएंगे ये 8 पेप्लम ब्लाउज डिजाइन

Hindi

सिंपल ब्लाउज की जगह पहनें पेप्लम स्टाइल ब्लाउज

पेप्लम स्टाइल ब्लाउज सिंपल ब्लाउज से डिफरेंट होता है। यह लॉन्ग होता है और इसमें कमर के पास फ्रिल स्टाइल दी रहती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

मैटेलिक पेप्लम स्टाइल ब्लाउज

तापसी पन्नू की तरह मैटेलिक स्ट्राइप्स साड़ी के ऊपर आप ब्लैक और गोल्डन कलर का पेप्लम स्टाइल फुल स्लीव्स ब्लाउज पहनें, जिसमें स्लीव्स और कमर पर फ्रिल डिजाइन दिया है।

Image credits: Pinterest
Hindi

कंट्रास्ट पेप्लम स्टाइल ब्लाउज

व्हाइट और येलो कलर की फ्लोरल प्रिंट साड़ी के साथ आप येलो कलर के कंट्रास्ट में स्टैंड कॉलर वाला पेप्लम स्टाइल ब्लाउज पहन सकती हैं, जिसमें पोटली बटन स्टाइल दिया हुआ है।

Image credits: Pinterest
Hindi

सोनम कपूर का लुक करें कॉपी

सोनम कपूर की तरह क्रीम कलर की बॉर्डर वाली साड़ी के साथ आप मल्टी कलर का कच्छ वर्क किया हुआ इस तरीके का पेप्लम स्टाइल फुल स्लीव्स ब्लाउज पहनकर एकदम क्लासी लुक पा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

डबल लेयर ब्लाउज डिजाइन

इस तरह की प्लेन ब्लू कलर की साड़ी के साथ आप अंदर स्लीवलेस ब्लाउज कैरी करें। इसके बाद ऊपर से इसमें पेप्लम स्टाइल जैकेट पहन कर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

कॉटन साड़ी पर पहने ऐसा ब्लाउज

ब्लू कलर की कॉटन की साड़ी के ऊपर आप चेक्स वाला लूज पैटर्न का पेप्लम स्टाइल ब्लाउज पहन सकती हैं। इसमें पीछे से डोरी डिजाइन से बांधने वाला लुक ट्राई करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

नेट की साड़ी पर पहने ऐसा ब्लाउज

अगर आपके पास कोई नेट की साड़ी है, तो इसके साथ आप सिल्क फैब्रिक का इस तरीके का पेप्लम स्टाइल ब्लाउज पहनें, जिसमें फ्रंट स्लिट दिया हुआ है और चोली पर हैवी वर्क है। 

Image credits: Pinterest

Gen Z के लिए सबसे 8 ट्रेंडी सूट डिजाइन, अविका गौर से करें कॉपी

60 में भी नीता अंबानी के हैं गाल गुलाबी, जवां रखता है ये खास जूस

ससुराल से मायके जाकर पहनें Hansika Motwani से 8 सूट, बढ़ेगी सास की शान

लाडली की भैया बार-बार उतारेंगे नजर, Rakhi 2024 पर पहनें 7 बनारसी Suits