अगर आप सिल्क सलवार सूट को नए अंदाज में वियर करना चाहती हैं तो इस तरह का पैंट-सूट वियर करें। इसके साथ आप यूनिक लुक के लिए ऑर्गेंजा दुपट्टा को पेयर करें।
इस तरह के लेयरिंग एंब्रायडरी सलवार सूट पार्टी वियर होते हैं। जो किसी भी फंक्शन के लिए परफेक्ट रहते हैं। एक्ट्रेस का पेंट सूट काफी स्मार्ट है।
एकबार फिर से इस तरह के बनारसी शरारा सूट का ट्रेंड है। आप इसे पुरानी बनारसी साड़ी से भी बनवा सकती हैं। ये देखनें में बहुत की एंटिक और नवाबी लगते हैं।
गर्मियों के मौसम में यंग गर्ल्स हंसिका के चिकनकारी लखनवी शरारा सलवार-सूट डिजाइन को कॉपी करके खुद को स्मार्ट लुक दे सकती हैं। ये बहुत ही स्मार्ट लुक देते हैं।
हंसिका का यह प्रिंटेड कॉटन शरारा सूट बहुत ही सोबर लुक देने के लिए बेस्ट है। कॉटन पर हमेशा प्रिंटेड वर्क ब्यूटीफुल लगते हैं जो कि समर के लिए बेस्ट है।
आजकल थ्रेड वर्क कलीदार सूट काफी ट्रेंड में हैं। ऐसे में हंसिका का व्हाइट सूट समर के लिए बेस्ट ऑप्शन है। इसे आप ऑफिस और कैजुअल कहीं भी वियर कर सकती हैं।
नायरा कट में इस तरह के सूट हर लड़की की अलमारी की शान बढ़ा सकते हैं। आपको भी ऐसी स्टोन एंड पर्ल एंब्रायडरी सूट जरूर शादी के बाद ट्राई करना चाहिए।
समर सीजन के लिए डीवा का प्लेन लांग अनारकली सूट भी स्मार्ट लुक देगा। उन्होंने दुपट्टे को श्रग स्टाइल में कैरी किया हुआ है। जो कि काफी यूनिक लग रहा है।