Hindi

विनेश फोगाट का टूटा सपना!जानें एथलीट कैसे मिनटों में कम करते हैं वजन

Hindi

विनेश फोगाट का सपना टूटा

विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक से डिसक्वालीफाई हो गई हैं। वजन की वजह से उनका सपना टूट गया है। 50 किलो की कैटेगरी में उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा होने की वजह से वो पदक से चूक गईं।

Image credits: Our own
Hindi

गेम से पहले एथलिट करते हैं वजन कम

हालांकि रेसलिंग में वेट के लिए 30 और 15 मिनट का वक्त मिलता है। लेकिन अन्य गेम में वक्त कुछ घंटों का मिलता है। मतलब आप गेम से पहले अपना वजन कम कर सकते हैं।

Image credits: X
Hindi

मैरी कॉम ने 2 किलो वजन किया था कम

मैरी कॉम ने एक बार बॉक्सिंग टूर्नामेंट में 48 किलो वेट की कैटेगरी के लिए अपना वजन कम किया था। कैटेगरी में शामिल होने से पहले उनका वजन कुछ ज्यादा था। कुछ घंटे में वजन कम कर लिया।

Image credits: social media
Hindi

4 घंटे में किया था चमत्कार

मैरी कॉम ने 4 घंटे में 2 किलो वजन कम किया था। वो एक घंटे तक स्किपिंक की थी और फिर खास तरह का सूट पहनकर सोना बाथ ली थीं। आइए जानते हैं इसके बारे में।

Image credits: social media
Hindi

वजन कम करने के लिए स्पेशल ड्रेस

एथलीट को वजन कम करने के लिए एक खास तरह के कपड़े पहनकर वर्कआउट करना पड़ता है। जिससे ज्यादा पसीना निकलता है। इस सूट में काफी गर्मी पैदा होती है। 

Image credits: freepik
Hindi

सोना बाथ लेते हैं

इस सूट को पहनकर वो स्टिम जिसे सोना बाथ कहते हैं लेते हैं। जिससे शरीर से तेजी से पसीना निकलता है।इसके साथ ही बार-बार टॉयलेट लगता है। जिससे शरीर से दोगुना तेजी से पानी निकलता है।

Image credits: Getty
Hindi

बॉडी से वाटर कम करके वजन होता है कम

इन तरीकों से बॉडी में वाटर कम होता है और वजन पर इसका असर दिखता है। मैरी कॉम समेत कई एथलीट तुरंत वजन कम करने के लिए इसका सहारा लेते हैं। हैवी वर्कआउट और स्टीम बाथ से वजन कम होता है।

Image credits: Getty

Ishita Dutta की 9 Modern Saree Designs, हर बाला लगेगी दीवानी-मस्तानी

15 अगस्त के इवेंट में छा जाएंगी आप, पहनें अविका गौर सी 8 साड़ी

रेसलिंग के मैदान के बाहर विनेश फोगाट का अंदाज, ऐसे सजती और संवरती हैं

Handloom day 2024: ऑफिस-पार्टी में खूब खिलेंगी हैंडलूम की ये 8 साड़ी