लाइट गोटा लाइनिंग की डिटेलिंग के साथ इस ऑर्गेंजा साड़ी को डिजाइन किया गया है। इस साड़ी का लाइट वेट होना ही इसकी खूबसूरती है। आप भी इसे ऑफ शोल्डर ब्लाउज संग पेयर कर सकती हैं।
शादीशुदा लड़कियों पर इस तरह की हैवी एंब्रायडरी वर्क साड़ी खूब जचती हैं। अगर आपको भी इंग्लिश कलर कैरी करना पसंद है तो आप इस तरह की साड़ी को स्टाइल करें।
पर्पल कलर की इस सिल्क साड़ी में इशिता दत्ता का लुक काफी शानदार लग रहा है। आप भी इस तरह की साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं।
किसी शाम अगर आप सितारों सी सजकर पार्टी में शामिल होना चाहती हैं तो इस तरह की डुअल शेड सीक्विन वर्क साड़ी चुन सकती हैं। इसमें मैचिंग फैब्रिक का ही ब्लाउज पहनें।
डार्क कलर साड़ी में कंट्रास्ट हैवी बॉर्डर की डिजाइन दी गई है। आप भी इस तरह की पार्टी वियर हैवी बॉर्डर वर्क साड़ी को खास मौके पर कैरी कर सकती हैं।
क्रीम कलर की साड़ी के साथ इशिता दत्ता ने मैचिंग फुल स्लीव्स ब्लाउज पेयर किया है। एक्ट्रेस का ये पर्ल और स्टोन वर्क साड़ी लुक आप किसी फंक्शन में कैरी कर सकती हैं।
बॉडी हगिंग पैटर्न में आने वाली इस तरह की शिमर सितारा वर्क साड़ी भी लड़कियों की पहली चॉइस है। इसे आप किसी भी नाइट या डे पार्टी के लिए आंख बंद करके चुन सकती हैं।
डार्क कलर शेड में आप इस तरह की जाल वर्क शिफॉन साड़ी चुन सकती हैं। ऐसी साड़ियों की प्लीट्स काफी आसानी से बन जाती है और ये बहुत सूदिंग लगती हैं।
मानसून के सीजन में इस तरह की रेंब्रो कलर शेडेड साड़ी खूब सुंदर लगती हैं। इसे आप कहीं आने-जानें से लेकर किडी पार्टी तक में आसानी से पहन सकती हैं।