Hindi

Ishita Dutta की 9 Modern Saree Designs, हर बाला लगेगी दीवानी-मस्तानी

Hindi

गोटा लाइन ऑर्गेंजा साड़ी

लाइट गोटा लाइनिंग की डिटेलिंग के साथ इस ऑर्गेंजा साड़ी को डिजाइन किया गया है। इस साड़ी का लाइट वेट होना ही इसकी खूबसूरती है। आप भी इसे ऑफ शोल्डर ब्लाउज संग पेयर कर सकती हैं।

Image credits: Ishita Dutta/instagram
Hindi

हैवी एंब्रायडरी वर्क साड़ी

शादीशुदा लड़कियों पर इस तरह की हैवी एंब्रायडरी वर्क साड़ी खूब जचती हैं। अगर आपको भी इंग्लिश कलर कैरी करना पसंद है तो आप इस तरह की साड़ी को स्टाइल करें।

Image credits: Ishita Dutta/instagram
Hindi

जरी वर्क सिल्क साड़ी

पर्पल कलर की इस सिल्क साड़ी में इशिता दत्ता का लुक काफी शानदार लग रहा है। आप भी इस तरह की साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: Ishita Dutta/instagram
Hindi

डुअल शेड सीक्विन वर्क साड़ी

किसी शाम अगर आप सितारों सी सजकर पार्टी में शामिल होना चाहती हैं तो इस तरह की डुअल शेड सीक्विन वर्क साड़ी चुन सकती हैं। इसमें मैचिंग फैब्रिक का ही ब्लाउज पहनें। 

Image credits: Ishita Dutta/instagram
Hindi

हैवी बॉर्डर वर्क साड़ी

डार्क कलर साड़ी में कंट्रास्ट हैवी बॉर्डर की डिजाइन दी गई है। आप भी इस तरह की पार्टी वियर हैवी बॉर्डर वर्क साड़ी को खास मौके पर कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Ishita Dutta/instagram
Hindi

पर्ल और स्टोन वर्क साड़ी

क्रीम कलर की साड़ी के साथ इशिता दत्ता ने मैचिंग फुल स्लीव्स ब्लाउज पेयर किया है। एक्ट्रेस का ये पर्ल और स्टोन वर्क साड़ी लुक आप किसी फंक्शन में कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Ishita Dutta/instagram
Hindi

शिमर सितारा वर्क साड़ी

बॉडी हगिंग पैटर्न में आने वाली इस तरह की शिमर सितारा वर्क साड़ी भी लड़कियों की पहली चॉइस है। इसे आप किसी भी नाइट या डे पार्टी के लिए आंख बंद करके चुन सकती हैं।

Image credits: Ishita Dutta/instagram
Hindi

जाल वर्क शिफॉन साड़ी

डार्क कलर शेड में आप इस तरह की जाल वर्क शिफॉन साड़ी चुन सकती हैं। ऐसी साड़ियों की प्लीट्स काफी आसानी से बन जाती है और ये बहुत सूदिंग लगती हैं। 

Image credits: Ishita Dutta/instagram
Hindi

रेंब्रो कलर शेडेड साड़ी

मानसून के सीजन में इस तरह की रेंब्रो कलर शेडेड साड़ी खूब सुंदर लगती हैं। इसे आप कहीं आने-जानें से लेकर किडी पार्टी तक में आसानी से पहन सकती हैं। 

Image credits: Ishita Dutta/instagram

15 अगस्त के इवेंट में छा जाएंगी आप, पहनें अविका गौर सी 8 साड़ी

रेसलिंग के मैदान के बाहर विनेश फोगाट का अंदाज, ऐसे सजती और संवरती हैं

Handloom day 2024: ऑफिस-पार्टी में खूब खिलेंगी हैंडलूम की ये 8 साड़ी

Hariyali Teej 2024 पर पिया मन भाएंगी आप, पहनें 'भाभीजी' सी 8 साड़ियां