Hindi

Hariyali Teej 2024 पर पिया मन भाएंगी आप, पहनें 'भाभीजी' सी 8 साड़ियां

Hindi

डुअल शेड हैवी वर्क साड़ी

अगर शादी के बाद आपके ससुराल में पहली बात हरियाली तीज का त्योहार मना रही हैं तो ऐसे में आप डुअल शेड हैवी वर्क साड़ी डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। इसे कई वैराइटी आपको मिल जाएंगी।

Image credits: Shilpa shinde/instagram
Hindi

बॉर्डर डिटेलिंग बनारसी साड़ी

जरी और पोल्का प्रिंट में आप इस तरह की बॉर्डर डिटेलिंग बनारसी साड़ी फेस्टिव सीजन में वियर कर सकती हैं। ये देखने में क्लासी और रॉयल लुक देने में मदद करती हैं।

Image credits: Shilpa shinde/instagram
Hindi

एंब्रायडरी वर्क ट्रांसपैरेंट साड़ी

इस तरीके की एंब्रायडरी वर्क ट्रांसपैरेंट साड़ी में आप सीक्वेंस वर्क, थ्रेड वर्क और स्टोन वर्क खरीद सकती हैं। आप इन्हें डे में पहनेंगी या नाइट में उस हिसाब से कलर चूज कर सकती हैं।

Image credits: Shilpa shinde/instagram
Hindi

स्टोन बॉर्डर वर्क जॉर्जेट साड़ी

इस तरीके की साड़ी आपको मार्केट में 1000 से 3000 रुपये में मिल जाएगी। आप अपने बजट कि मुताबिक इस तरह की स्टोन बॉर्डर वर्क जॉर्जेट साड़ी चुन सकती हैं। 

Image credits: Shilpa shinde/instagram
Hindi

सिंगल लाइन प्लेन साड़ी

हर औरत के वार्डरोब में इस तरह की सिंगल लाइन प्लेन साड़ी होनी चाहिए। इसके साथ आप हैवी वर्क और एंब्रायडरी वाला ब्लाउज पेयर करके स्मार्ट लुक पा सकती हैं। 

Image credits: Shilpa shinde/instagram
Hindi

जरी वर्क कांजीवरम साड़ी

कांजीवरम साड़ियों का क्रेज कभी खत्म नहीं होता है। कई कलर शेड में आने वाली इस साड़ी की आप वैराइटी भी आजमा सकती हैं। साथ में कंट्रास्ट ब्लाउज पेयर करें। 

Image credits: Shilpa shinde/instagram
Hindi

मराठी स्टाइल साड़ी

सिंगल शेड में आप इस तरह की साड़ी को मराठी स्टाइल में वियर कर सकती हैं। साथ में बॉर्डर से मैच करता हुआ ब्लाउज बनवाएं और इसे एलिगेंट तरीके से वियर करें।

Image Credits: Shilpa shinde/instagram