Hindi

Bangladesh PM की महंगी साड़ियां, Sheikh Hasina की सादगी भी बहुत कीमती

Hindi

जरी बॉर्डर जामदानी साड़ी

जामदानी साड़ियों की कीमत 1 लाख से ज्यादा तक होती है। शेख हसीना की ये जरी बॉर्डर जामदानी साड़ी बहुत कमाल की लग है। वाइट साड़ी का हाइलाइट इसका ग्रेसफुल बॉर्डर है।

Image credits: Social media
Hindi

बनारसी हैंडलूम साड़ी

शेख हसीना की डार्क ग्रीन कलर की बनारसी हैंडलूम साड़ी में गोल्डन और रेड कलर का यूज किया गया है। ये बहुत ही खूबसूरत लग रही है।

Image credits: Social media
Hindi

बॉर्डर वर्क खादी साड़ी

शेख हसीना सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक साड़ी में फोटो शेयर करती हैं। खादी साड़ी के बॉर्डर और पल्लू में कलरफुल प्रिंट है जो इस लुक को क्लासी बना रहा है।

Image credits: Social media
Hindi

डोला सिल्क साड़ी

डोला सिल्क साड़ी एक टाइप की पॉपुलर सिल्क साड़ी है जो अपनी सॉफ्ट और हल्की बनावट के साथ-साथ इंट्रीकेट डिजाइन और जीवंत रंगों के लिए जानी जाती है।

Image credits: Social media
Hindi

सिल्क तांत साड़ी

शेख हसीना ने पाउडर ब्लू कलर की कॉटन सिल्क तांत साड़ी पहनी है। साड़ी पर ओवरऑल बेहद खूबसूरत वर्क किया गया है। बड़े फ्लोरल प्रिंट शेख को रॉयल लुक दे रहा है।

Image credits: Social media
Hindi

प्रिंटेड सिल्क साड़ी

बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना के पास एक से बढ़कर एक साड़ी कलेक्शन है। बेंज और पिंक कलर की इस सिल्क साड़ी में हसीना खूबसूरत लग रही हैं।

Image credits: Social media
Hindi

प्रिंटेड कॉटन साड़ी

आउट लाइन बॉर्डर वाली इस प्रिंटेड कॉटन साड़ी में शेख हसीना बेहद प्यारी लग रही हैं। प्रिंटेड साड़ी में शेख हसीना ने 3/4 स्लीव वाला ब्लाउज पहना है।

Image credits: Social media

सावन की फुहार, हरियाली तीज 2024 के शुभ संदेश और शायरी

सुहाना खान Vs अनन्या पांडे, BFF में से किसने पहनी ज्यादा सस्ती ड्रेस

Short Height Girl की बनेगी बिगड़ी बात, चुनें Shweta से 8 साड़ी-सूट

Suits Under 1000 के बजट में, Raksha Bandhan पर बहन भी खुश और पॉकेट भी