Bangladesh PM की महंगी साड़ियां, Sheikh Hasina की सादगी भी बहुत कीमती
Other Lifestyle Aug 12 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
जरी बॉर्डर जामदानी साड़ी
जामदानी साड़ियों की कीमत 1 लाख से ज्यादा तक होती है। शेख हसीना की ये जरी बॉर्डर जामदानी साड़ी बहुत कमाल की लग है। वाइट साड़ी का हाइलाइट इसका ग्रेसफुल बॉर्डर है।
Image credits: Social media
Hindi
बनारसी हैंडलूम साड़ी
शेख हसीना की डार्क ग्रीन कलर की बनारसी हैंडलूम साड़ी में गोल्डन और रेड कलर का यूज किया गया है। ये बहुत ही खूबसूरत लग रही है।
Image credits: Social media
Hindi
बॉर्डर वर्क खादी साड़ी
शेख हसीना सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक साड़ी में फोटो शेयर करती हैं। खादी साड़ी के बॉर्डर और पल्लू में कलरफुल प्रिंट है जो इस लुक को क्लासी बना रहा है।
Image credits: Social media
Hindi
डोला सिल्क साड़ी
डोला सिल्क साड़ी एक टाइप की पॉपुलर सिल्क साड़ी है जो अपनी सॉफ्ट और हल्की बनावट के साथ-साथ इंट्रीकेट डिजाइन और जीवंत रंगों के लिए जानी जाती है।
Image credits: Social media
Hindi
सिल्क तांत साड़ी
शेख हसीना ने पाउडर ब्लू कलर की कॉटन सिल्क तांत साड़ी पहनी है। साड़ी पर ओवरऑल बेहद खूबसूरत वर्क किया गया है। बड़े फ्लोरल प्रिंट शेख को रॉयल लुक दे रहा है।
Image credits: Social media
Hindi
प्रिंटेड सिल्क साड़ी
बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना के पास एक से बढ़कर एक साड़ी कलेक्शन है। बेंज और पिंक कलर की इस सिल्क साड़ी में हसीना खूबसूरत लग रही हैं।
Image credits: Social media
Hindi
प्रिंटेड कॉटन साड़ी
आउट लाइन बॉर्डर वाली इस प्रिंटेड कॉटन साड़ी में शेख हसीना बेहद प्यारी लग रही हैं। प्रिंटेड साड़ी में शेख हसीना ने 3/4 स्लीव वाला ब्लाउज पहना है।